आगरा: रविवार को सुबह से ही बादल छाए रहे। दोपहर में बारिश होने से उमस बढ़ गई। शाम को मौसम का मिजाज बदल गया और गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को जन्माष्टमी पर तेज बारिश हो सकती है।

कई क्षेत्रों में हुई बारिश

दोपहर 12 बजे कुछ देर के लिए धूप निकली, इसके बाद दोबारा बादल छा गए। तीसरे पहर तीन बजे मौसम बदल गया। भगवान टॉकीज, लोहामंडी, कमला नगर, दयालबाग, संजय प्लेस सहित कई क्षेत्रों में 10 से 15 मिनट की तेज बारिश के बाद बूंदाबांदी होने लगी। इससे उमस बढ़ गई और लोग परेशान रहे। न्यूनतम तापमान सामान्य 24 डिग्री सेल्सियस से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य 35 डिग्री सेल्सियस से दो डिग्री सेल्सियस कम 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, 6.2 एमएम बारिश दर्ज की गई।

तेज बारिश की संभावना

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार से तेज बारिश होगी, मंगलवार को भी तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने दो सितंबर तक तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है। मगर, तापमान में गिरावट नहीं आएगी।