एमएसडब्ल्यू में मांगे वोट

फ्राइडे को एबीवीपी और एनएसयूआई ने सामाजिक विज्ञान संस्थान में वोट मांगे। किसी ने सेशन को टाइम से करने की बात ही तो कोई रिजल्ट को ठीक कराने के वादे कर रहा था। एबीवीपी से अध्यक्ष पद के दावेदार सौरभ पाराशर को एक स्टूडेंट्स ने डिग्री की परेशानी बताई, तो उसकी समस्या का तुरंत निराकरण करवा दिया।  

लाइफ साइंस में गिनाए वादे

खंदारी स्थित लाइफ साइंस इंस्टीट्यूट में निर्दलीय प्रत्याशी राहुल पाराशर ने स्टूडेंट्स से वोट मांगे। थर्सडे तक वे एनएसयूआई के नाम पर वोट मांग रहे थे, लेकिन वहां से टिकट नहीं मिला तो फ्राइडे को वे निर्दलीय प्रत्याशी बनकर वोट मांगने लगे। इस दौरान उनके साथ उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी रितु यादव, संयुक्त सचिव कैप्टन सिंह बघेल, पुस्तकालय मंत्री पद के प्रत्याशी नौस कुमार और विज्ञान संकाय के मोनू गोयल ने वोट मांगे.उन्होंने स्टूडेंट्स की प्रॉब्लम्स को सॉल्व कराने का वादा किया।

कैंटीन की प्रॉब्लम को दूर करेंगे

सपा छात्र सभा ने अपने प्रत्याशियों के साथ केएमआई स्थित हिंदी डिर्पाटमेंट का दौरा किया। छात्रों की समस्याएं सुनीं। जिलाध्यक्ष आलोक यादव ने कैंटीन की प्रॉब्लम को दूर करने का वादा किया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष निर्वेश शर्मा ने रजिस्ट्रार से बात कर समस्याओं से अवगत कराया। सपा से अध्यक्ष पद के लिए रवि शंकर यादव, महामंत्री के लिए आलोक दुबे चुनाव लड़ रहे हैं। इस दौरान देवेंद्र परमार, गगन जादौन, हिमानी देवी, अरविंद राना, लाला चौधरी सहित कई स्टूडेंट्स मौजूद रहे.

National News inextlive from India News Desk