- शास्त्रीपुरम में अपहरण के बाद हत्या से फैली सनसनी - घर से ले जाकर फैक्ट्री एरिया के नाले में फेंक दी बॉडी आगरा: अभी गुरूग्राम के रेयान स्कूल में प्रद्युम्न मर्डर केस ठंडा नहीं पड़ा है, कि ताजनगरी में सोमवार को सनसनीखेज मामला सामने आया। मामला ये है कि दूसरी क्लास के छात्र ने एलकेजी में पढ़ने वाले पांच साल के मासूम का मर्डर कर दिया। आरोप यह है यह केस बदला लेने की नीयत से किया है। बताते हैं कि मासूम के बड़े भाई से खेल के दौरान झगड़ा होने पर बदला लेने के लिए एलकेजी में पढ़ने वाले उसके छोटे भाई को घर से ले जाकर नाले में फेंक दिया। बाद में पुलिस और परिजनों को गुमराह करता रहा। दो सप्ताह बाद मासूम का शव बरामद होने पर नौ वर्षीय आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मां करती है कोठियों में काम शास्त्रीपुरम के ब्लॉक ए-519 ईडब्लूएस निवासी पप्पू यादव के दो बेटे एक बेटी है। बड़ा बेटा पीयूष (9) बेटी अवनी (6) और सबसे छोटा आयुष (5) है। पप्पू ऑटो चालक और उनकी पत्नी ऊषा कोठियों में साफ-सफाई का काम करती है। पप्पू ने आयुष उर्फ लड्डू का शिक्षा के अधिकार के तहत शास्त्रीपुरम स्थित एक कान्वेंट स्कूल में इसी साल एलकेजी में प्रवेश कराया था। पहले गुमराह करता रहा आरोपी ऊषा के मुताबिक 16 नवंबर को दोपहर में काम से लौटने के बाद सिर में दर्द के चलते वह सो गई। शाम चार बजे उठने पर आयुष को गायब देख खोजना शुरू किया। पड़ोस के लोगों ने कुछ दूरी पर रहने वाले नौ वर्षीय बालक द्वारा आयुष को घर से बुलाकर ले जाने की जानकारी दी। दूसरी के छात्र से पूछताछ करने पर उसने आयुष को स्कूल के बाहर छोड़ने की बताया। वह पुलिस और परिजनों को लगातार गुमराह करता रहा। परिजनों ने सख्ती की तो उसने आयुष को नाले में फेंकने की बात बताई। परिजन मौके पर गए, लेकिन आयुष का शव नहीं मिला। खेल में हुआ था झगड़ा इस पर पप्पू यादव ने दूसरी कक्षा के छात्र को आयुष के अपहरण के शक में नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज करा दी। परिजन और बस्ती के लोग तभी से उसकी तलाश में जुटे थे। सोमवार को दोपहर में साढ़े तीन बजे फैक्ट्री एरिया के नाले में आयुष की लाश मिलने परिजनों और बस्ती के लोगों ने आरोपी छात्र को पकड़ लिया। आयुष की मां ऊषा ने बताया आरोपी छात्र का बड़े बेटे पीयूष से कंचे खेलने के दौरान झगड़ा हो गया था। इस पर बदला लेने को वह पीयूष को ले जाने आया था। उसके इंकार करने पर आयुष को अपने साथ फैक्ट्री एरिया में लेकर गया। वहां नाले में उसे धक्का दे दिया।