हाइवे से लेकर पॉश कॉलोनियों तक में हुआ जलभराव

नगर निगम की खुली पोल, ठीक से नहीं हुई नाला सफाई

आगरा। शुक्रवार शाम को आधा घंटे की बारिश से शहर तालाब बन गया। नाले बैक मारने लगे। इससे हाइवे से लेकर पॉश कॉलोनियों और मलिन बस्तियों तक में पानी भर गया। जलभराव से नगर निगम के इंतजामों की पोल खुल गई। बुंदू कटरा, डिफेंस कॉलोनी, आवास विकास, बिजलीघर सहित दर्जनभर स्थलों पर पंपसैट लगे हुए हैं। जलभराव होने पर पंपसैट नहीं चले। दो स्थलों पर पंपसैट में डीजल खत्म हो गया।

नेशनल हाईवे पर जलभराव

नेशनल हाईवे-2 स्थित कैलाश मोड़ से लेकर सिकंदरा सब्जी मंडी अंडरपास व उसके आसपास जलभराव हुआ। हाईवे पर जल निकासी का इंतजाम नहीं है। न ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कोई पंप सैट लगाया है।

इन क्षेत्रों में सबसे अधिक जलभराव

रामबाग रोड, नुनिहाई, आवास विकास, जयपुर हाउस, बोदला, साकेत कॉलोनी, सिकंदरा, प्रकाश नगर, बोदला, नामनेर, सेंट जोंस, बिजलीघर चौराहा, एमजी रोड, एमजी रोड-2, स्वदेशी बीमा नगर, लोहामंडी, चर्च रोड, बाग फरजाना, तोता का ताल, कैलाशपुरी, कमला नगर, बल्केश्वर, ट्रांस यमुना, सेवला, बुंदू कटरा, दयालबाग रोड, रोशन मोहल्ला, काजीपाड़ा, खातीपाड़ा, जीवनी मंडी रोड, आजमपाड़ा, खेरियामोड़, अशोक नगर, टीला गोकुलपुरा, प्रजापति मोहल्ला।

शुक्रवार शाम को तेज बारिश हुई। कुछ क्षेत्रों में जलभराव की शिकायतें मिलीं। जहां पंपसैट लगाकर पानी की निकासी की गई।

नवीन जैन, मेयर