फिरोजाबाद। टूंडला विधानसभा के उपचुनाव को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टूंडला विधानसभा के उपचुनाव को लेकर पार्टी की बैठक को संबोधित किया।

सीएम योगी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार जन लोक कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों व ऐतिहासिक कदमों की उपलब्धियों को लेकर टूंडला विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर घर-घर कार्यकर्ता जाएं और भारी बहुमत से पार्टी को विजयश्री दिलाने का काम करना है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की तर्ज पर यह काम करना है। उन्होंने जाति और मजहब के नाम पर वोट मांगने वाले सपा, बसपा, कांग्रेस को उखाड़ फेंकने को कहा। सीएम ने टूंडला में सैकड़ों वर्ष भव्य रामलीला आयोजन, प्रदेश में सर्वाधिक टूंडला नगर में भव्य दुर्गा पंडाल लगने की प्रशंसा की।

कार्यकर्ताओं का बढ़ाया हौसला

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता एकजुट होकर उपचुनाव में पार्टी द्वारा जो भी प्रत्याशी घोषित किया जाए उसे जिताने का काम करें। उन्होंने कहा कि टूंडला उपचुनाव महत्वपूर्ण चुनाव है। इसमें पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जी जान से जुटना है। घर-घर जाकर जनता से संपर्क करना है। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह, संचालन दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री व टूंडला विधानसभा प्रभारी बीएल वर्मा ने किया। इस दौरान ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा, जनपद के प्रभारी मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, प्रमोद गुप्ता, क्षेत्रीय मंत्री उदय प्रताप सिंह, अश्वनी भारद्वाज, दीपक चौधरी, अविनाश सिंह भोले, राजीव गुप्ता, जिला प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, सतीश दिवाकर वृंदावन लाल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र बेनीवाल, रुपेश शुक्ला, योगेश प्रताप सिंह, डॉ पूरन सिंह, विनोद प्रताप सिंह, महावीर सिंह बघेल, दीपक राजोरिया ,सुशील पौनिया, नीलम दिवाकर , जगन सेठ, शैलेंद्र प्रताप सिंह, विकास पालीवाल, जगन सेठ, महिपाल निषाद आदि मौजूद रहे।

------