आगरा(ब्यूरो)। यूपीएमआरसी की टीम ने निर्धारित समय से पहले प्रायोरिटी वाले छह किमी लंबे मेट्रो ट्रैक का निर्माण कर लिया है। इसमें तीन एलिवेटेड और तीन किमी अंडरग्राउंड ट्रैक है। एक महीने पहले यूपीएमआरसी की टीम ने मेट्रो का परीक्षण शुरू कर दिया था। मंगलवार को भी 60 से 90 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से परीक्षण किया गया। अधिकारियों की बैठक भी हुई।

तैयारियों की समीक्षा की

इसमें सीएमआरएस की तैयारी की समीक्षा की गई। यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि छह स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं। आरबीएस कॉलेज से मन:कामेश्वर मेट्रो स्टेशन तक अंडरग्राउंड ट्रैक का निर्माण चल रहा है। सिकंदरा तिराहा से खंदारी चौराहा तक एलीवेटेड ट्रैक बनेगा। टेक्निकल बिड में पांच कंपनियों ने भाग लिया है। अगले महीने तक वित्तीय बिड खुलेगी। उप महाप्रबंधक जनसंपर्क अधिकारी पंचानन मिश्र ने बताया कि आगरा कैंट से काङ्क्षलदी विहार तक दूसरा कॉरिडोर 16 किमी लंबा होगा। यह एलीवेटेड ट्रैक एमजी रोड से होकर गुजरेगा।