आगरा(ब्यूरो)। एसएन और जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह से ही सामान्य बीमारियों की दवा लेने के लिए मरीजों की लंबी लाइन लग रही है। 60 से 70 परसेंट मरीजों को सर्दी-जुकाम, बुखार, सीने में जकडऩ होने की परेशानी सामने आ रही हैै। एसएन मेडिकल कॉलेज के टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ। संतोष कुमार ने बताया कि तापमान गिर गया है। सर्द हवाएं चलने लगी हैैं। हवा चलने से लोगों को सर्दी-जुकाम के साथ-साथ खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ी है। फेंफड़ों में कफ जमने से मरीजों को सांस लेने में घर्र-घर्र की आवाज आ रही है। उनके सीने में जकडऩ हो रही है। इसके साथ ही कुछ मरीजों की सांसनली में संक्रमण भी हो रहा है।

सर्दी से बचाव करें
डॉ। संतोष ने बताया कि सर्दी में सांस रोगी मौसम से बचाव करें। घर से बाहर नाक और कान ढककर ही निकलें। सुबह और शाम जरूरत होने पर घर से बाहर जाएं। सर्दी के मौसम में पानी खूब पिएं। तला-भुना खाने से बचें। सादा व गर्म भोजन करें। समय से खाना खाएं। गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें।

बीपी मरीजों को भी हो रही परेशानी
एसएन मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ। प्रभात अग्रवाल ने बताया कि ठंड में बीपी के मरीजों को भी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि सिंपैथेटिक एक्टिविटी की वजह से बीपी शूट करने के चांस रहते हैैं। कई बार मरीजों को दिल का दौरा पडऩे की आशंका रहती हैैं। सर्दी के मौसम में बीपी व शुगर के मरीजों को खुद को गर्म रखना चाहिए। इससे कि कोई परेशानी न हो। डॉ। अग्रवाल ने बताया कि इस वक्त ऐसे मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। मरीजों की नाक से खून आना, हार्ट अटैक होना, पैरालिसिल अटैक होना जैसे मरीजों की संख्या बढ़ी है। इसलिए सभी बीपी के मरीज अपनी दवाएं रेग्यूलर रखें। जिन लोगों ने बीपी की दवाओं को बंद कर रखा है या कभी-कभी खाते हैैं वह रोजाना दवाएं खाएं। अपनी दवाओं की डोज को डॉक्टर से परामर्श लेकर एडजस्ट करा लें। अपना बीपी नापते रहें।
----------------

--ऐसे करें बचाव
-सुबह-शाम घर से निकलने पर गर्म कपड़े जरूर पहने।
-दिन में चलने वाली हवाओं से बचने के लिए गमछा या हेलमेट प्रयोग करें।
-बुजुर्ग और बच्चे सुबह-शाम मौसम के अनुरूप ही कपड़े पहनें।
- रात में घर से बाहर कम ही निकलें
-सड़क किनारे स्थित दुकानों का खुला खाद्य पदार्थ न खाएं।
-बीमार होने पर तत्काल नजदीकी अस्पताल से दवा लें।


अब सर्द हवाएं चलने लगी हैैं। ऐसे में मरीजों को खांसी-सीने में जकडऩ और सांस फूलने की शिकायत हो रही है। इसलिए मरीज सर्दी में अपना ध्यान रखें। परेशानी होने पर डॉक्टर से सलाह लें।
- डॉ। संतोष कुमार, प्रोफेसर, टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट, एसएनएमसी

सर्दी के मौसम में बीपी मरीजों को अधिक समस्या होती है। ऐसे में मरीजों को दिल का दौरा पडऩे का भी चांस रहता है। सभी अपनी दवाओं को समय से लें।
- डॉ। प्रभात अग्रवाल, प्रोफेसर, मेडिसिन डिपार्टमेंट, एसएनएमसी