आगरा। शासनादेश के बाद भी स्कूलों में मनमानी हो रही है। स्टूडेंट्स को स्कूल में बुलाने के लिए पेरेंट्स की स्वीकृति अनिवार्य है, जिसे लेने के लिए स्कूल तरह-तरह की चाल चल रहे हैं। स्टूडेंट्स को शिक्षण का कोई विकल्प उपलब्ध नहीं कराया जा रहा। इन सभी शिकायतों को लेकर प्रोग्रेसिव आगरा पेरेंट्स एसोसिएशन (पापा) ने बुधवार को एडीएम सिटी डॉ। प्रभाकांत अवस्थी को ज्ञापन सौंपा।

फीस में भी मनमानी

संस्था के सदस्यों का कहना था कि स्कूलों में आपात स्थिति के लिए कर्मचारी, शिक्षक व अभिभावकों की कमेटी बनाने के निर्देश शासन ने दिए थे। विद्यार्थियों के साथ सभी का वैक्सीनेशन भी कराना था, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा। एक स्कूल ने अभिभावकों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने बच्चों को खुद छोड़ने और लेने आएं, जिससे अभिभावक परेशान हैं। शासनादेश के बावजूद तमाम स्कूल सभी मदों में मनमानी फीस वसूल रहे हैं। कक्षा नौवीं से 12वीं तक के पंजीकरण के लिए एकमुश्त फीस की मांग की जा रही है। एक स्कूल ने अपनी दूसरी यूनिट में विद्यार्थी को शिफ्ट करने के लिए प्रवेश शुल्क के 26 हजार रुपये मांगे, जो पहले नहीं लिए जाते थे। एडीएम सिटी ने शिकायतों की जांच कराकर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। इस दौरान, मनोज शर्मा, अमर सिंह सेंगर, प्रवीण सक्सेना, शोभित जेटली आदि मौजूद रहे।

----------