आगरा (ब्‍यूरो)। किरावली.थाना क्षेत्र के गांव हंसेला में रविवार सुबह करीब नौ बजे जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुए विवाद ने गंभीर रूप धारण कर लिया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। दोनों पक्षों के दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए।

गांव के जितेंद्र सिंह और भूरी सिंह के बीच गांव की जमीन पर निर्माण को लेकर विवाद चला आ रहा था। रविवार को भूरी पक्ष ने जमीन पर निर्माण का प्रयास किया जिसका जीतू ने प्रतिवाद किया। जिसके बाद दोनों में कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों के समर्थक ग्रामीण आमने- सामने आ गए। लाठी डंडों से एक दूसरे पर जवाबी हमला बोला जाने लगा। जमकर ईंट पत्थर फेंके गए। पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। लोग घरों में दुबक गए। वहीं गांव की गलियां ईंट पत्थरों से पट गयीं। गांव में बवाल की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजीव कुमार तोमर मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। बवालियों की धरपकड़ शुरू कर दी । हमले में दोनों पक्षों के घायलों को आननफानन में सीएचसी भिजवाया। जितेंद्र सिंह, मीरा देवी, मोरध्वज, विद्या देवी, धारा सिंह, हरेंद्र,भूरी सिंह, जुगेंद्र, वेदप्रकाश आदि घायल हुए। वहीं विवाद को गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के 12 लोगों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी संजीव कुमार तोमर ने बताया कि विवाद में दोनों पक्षों के 34 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है। 12 लोगों को जेल भेज दिया गया है। बाकी लोगों की भी धरपकड़ की जा रही है।

Crime News inextlive from Crime News Desk