-कांग्रेसियों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

आगरा: प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर कांग्रेसियों ने सोमवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर हाथरस के डीएम प्रवीन कुमार व ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा को बर्खास्त करने की मांग की। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन कांग्रेसियों ने एसीएम विनोद कुमार को सौंपा गया।

परिजनों को मिले सुरक्षा

शहर कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन में मृतक बेटी के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए प्रकरण की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से कराने, उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने, धमकाने व गुमराह करने वाले डीएम प्रवीन कुमार व ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा को जांच पूरी होने तक कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं देने की मांग की। शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू ने कहा कि हाथरस में प्रशासन ने धारा-144 लगाई हुई है और मृतका के स्वजन से किसी को बिना अनुमति के नहीं मिलने दिया जा रहा है, जबकि दोषियों के पक्ष में पंचायतें हो रही हैं। प्रदर्शन में अशोक शर्मा, नंदलाल भारती, विराग जैन, हरीसिंह धाकड़, आइडी श्रीवास्तव, अदनान कुरैशी, हबीब कुरैशी, याकूब शेख, प्रदीप कुमार जैन सीए, जमील खान आदि मौजूद रहे।