एसएन की ओपीडी में 731 मरीजों को दिया गया परामर्श

सबसे ज्यादा मेडिसिन की ओपीडी में 157 मरीज पहुंचे

आगरा। गर्मी में बेचैनी, घबराहट और चर्म रोग के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। मंगलवार को एसएन मेडिकल कालेज की ओपीडी में मरीज उमड़ पड़े। यहां 731 मरीजों को परामर्श दिया गया।

सुबह 11 से आठ बजे तक बनाए गए पर्चे

एसएन की ओपीडी में दूसरे दिन सुबह आठ से 11 बजे तक पर्चे बनाए गए। दोपहर एक बजे तक परामर्श दिया गया। सबसे ज्यादा 157 मरीजों को मेडिसिन की ओपीडी में परामर्श दिया गया। इसमें बेचैनी, घबराहट, पेट संबंधी बीमारी, मधुमेह और सांस लेने में परेशानी की समस्या के साथ मरीज पहुंचे। इन्हें परामर्श दिया गया। वहीं, चर्म रोग विभाग की ओपीडी में शरीर पर दाने, चकत्ते और फंगल इन्फेक्शन के मरीजों की संख्या अधिक रही। प्राचार्य डॉ। संजय काला ने बताया कि ओपीडी में सुबह आठ से 11 बजे तक ही पर्चे बनाए जा रहे हैं, अभी सीमित मरीजों को ही परामर्श दिया जा रहा है। गंभीर मरीज इमरजेंसी में भर्ती किए जा रहे हैं, जिससे मरीजों को कोई समस्या न हो।

गर्मी में नीबू पानी का सेवन अधिक करें। धूप में बाहर निकलने से बचें। इससे चक्कर, बेचैनी और घबराहट हो रही है।

डॉ। मृदुल चतुर्वेदी, मेडिसिन विभाग एसएन मेडिकल कालेज

सन एलर्जी से शरीर पर दाने और चकत्ते हो रहे हैं। छाता लेकर बाहर निकलें, डाक्टर से परामर्श के बाद ही दवा लें।

डॉ। यतेंद्र चाहर, विभागाध्यक्ष चर्म रोग विभाग एसएन मेडिकिल कालेज

प्रमुख ओपीडी में आए मरीज

मेडिसिन- 157

चर्म रोग -124

अस्थि रोग -91

सर्जरी -60

ईएनटी -59

नेत्र रोग -43

टेलीमेडिसिन ओपीडी में सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक फोन पर ले सकते हैं परामर्श

मेडिसिन विभाग- 9045281466, 9045290421

सर्जरी -9045271466

वक्ष एवं क्षय रोग -9045240421

हड्डी रोग- 9045071466

चर्म रोग -7310640421

स्त्री एवं प्रसूति रोग -9045171466

बाल रोग- 9045329042

मानसिक रोग- 9557891482, 05622986077

नेत्र रोग- 8979829042

ईएनटी -9557891628

दंत रोग -7457891612