आगरा: शाहगंज क्षेत्र में ठेकेदार के घर में चोरी के बाद चोरों ने आग लगा दी। घर से पंक्चर बाइक और लाखों का सामान लेकर चोर भाग गए। जानकारी होने पर ठेकेदार वहां पहुंचे, तब तक बचा हुआ सामान भी जलकर खाक हो गया। पीडि़त ने थाना शाहगंज में मामले की शिकायत की है।

अलमारी खुली मिलीं, ताले टूटे मिले

शाहगंज के दौरेठा निवासी धीरज सिंघल इलेक्ट्रिकल की ठेकेदारी करते हैं। उनके घर का विद्युत कनेक्शन व्यवसायिक था। उन्होंने उसे कटवा दिया। घरेलू के लिए आवेदन किया है। घर पर लाइट नहीं थी, इसलिए वह परिवार सहित अपने भाई के घर बालाजीपुरम चले गए थे। शनिवार रात दो बजे पड़ोसियों ने सूचना दी कि घर में आग लग गई है। उन्होंने यूपी 112 पर कॉल कर सूचना दे दी। फायर ब्रिगेड ने आधा घंटे में आग पर काबू पाया। तब तक घर में रखा सामान खाक हो गया। उनके घर में दोस्त की पंक्चर बाइक खड़ी थी। वह गायब थी। अंदर पहुंचे तो अलमारियां खुली पड़ी थीं। ताले टूटे हुए थे। यह देखते ही पता चल गया कि चोर आए थे। जाते समय आग भी लगा गए हैं। पुलिस भी यह मान रही है कि चोरों ने साक्ष्य नष्ट करने के लिए चोरी के बाद आग लगाई है।