आगरा: उप मुख्यमंत्री डा। दिनेश शर्मा ने लोगों को त्योहार पर कोरोना संक्रमण से सावधान रहने को कहा है। वे सर्किट हाउस में बुधवार को कोविड-19 की रोकथाम के उपायों की समीक्षा कर रहे थे। कहा कि इस माह और अगले माह में कई त्योहार हैं। लोगों से अपील है कि त्योहार मनाएं लेकिन जरा संभल के। मास्क अनिवार्य रूप से पहनें और दो फीट की दूरी का पालन करें। आगरा में कोरोना वायरस के हर दिन 40 से 50 मरीज सामने आ रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 90.87 फीसद है। अब तक 139 लोगों की मौत हो चुकी है।

आनलाइन रामलीला का मंचन

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए कई रामलीला कमेटियां आनलाइन रामलीला का मंचन कर रही हैं। वहीं जिला प्रशासन ने पूजा कमेटियों और रामलीला कमेटियों के साथ बैठक कर ली है। आगे भी बैठक करने के लिए कहा गया है। सर्किट हाउस में इस दौरान राज्यमंत्री उदय भान सिंह, सांसद प्रो। एसपी सिंह बघेल, मेयर नवीन जैन, विधायक राम प्रताप चौहान, विधायक हेमलता दिवाकर, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, योगेंद्र उपाध्याय और जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह भी उपस्थित थे।