आगरा(ब्यूरो) तीन बार से कोरोना महामारी के संक्रमण ने हर किसी की आय को प्रभावित किया है। वैवाहिक कार्यक्रमों से जुड़े व्यवसायी भी प्रभावित हुए हैं। अब लगन का मौसम शुरू हो गया है। नगर मेें शहनाई व बैंडबाजों की गूंज सुनाई पड़ रही है, लेकिन संक्रमण बढऩे से होटल से टेंट व स्टेज सजावट करने वाले, हलवाई और अन्य व्यवसायियों की ङ्क्षचता बढ़ गई है। सबसे अधिक 70 फीसद गिरावट कपड़ा बाजार में आई है। सराफा, होटल, किराना समेत कई अन्य ट्रेड की बिक्री में भी बड़ा अंतर आया है। गर्म कपड़े, शूट, शेरवानी, लहंगा, होजरी समेत सभी बाजार डाउन हुए हैं। कारोबारियों के चेहरों की रौनक गायब है।

कोरोना से मार्केट में कम हो गया फुटफॉल
आगरा सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष निलेश अग्रवाल, मंत्री अशोक कुमार अग्रवाल, उत्तर प्रदेश कपड़ा व्यापार संगठन के महामंत्री टीएन अग्रवाल, आगरा रेडीमेड गारमेंट संगठन के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल और सचिव अशोक माहेश्वरी की मानें तो शनिवार को बाजार ठंडा रहा। सहालग होने के बावजूद साड़ी, लहंगा, सराफा आदि का काम लगातार घट रहा है। सराफा बाजार नौ दिन चल अढा़ई कोस वाली हालत पर फिर से आ गया है। तनिष्क फ्रेंचाइजी के अनुराग बंसल व आभूषण शोरूम के निदेशक आनंद प्रकाश ने बताया कि शनिवार को सोना 50,464 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा, लेकिन खरीद की केवल रस्म अदायगी हुई। होटल और मैरिज होम कारोबार पर कोरोना का ग्रहण लग गया है। कोरोना काल में काढ़ा के आइटम काली मिर्च, लौंग, दालचीनी, हल्दी आदि चीजों की बिक्री जरूर थोड़ा बढ़ी है, लेकिन अन्य आइटम शांत हैं। बाजार में अन्य मसाले के आइटम जरूरत के मुताबिक ही लोग ले रहे हैं। पहले की तरह रोज अन्य जिलों को होने वाली चार से पांच ट्रक किराना आइटम की आपूर्ति घटकर आधी रह गई है।

300 गेस्ट की संख्या सीमा
डीएम प्रभु एन ङ्क्षसह ने बताया कि बंद स्थान पर एक समय में अधिकतम 300 से गेस्ट को मास्क की अनिवार्यता के साथ रह सकते हैं। प्रवेश द्वारा पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना, खुले स्थानों में एक समय में ग्राउंड की क्षमता के 50 प्रतिशत आमंत्रित अतिथियों को मास्क की अनिवार्यता होगा। अतिथियों को दो गज की दूरी का पालन करना होगा। सेनेटाइजर रखना भी अनिवार्य है।


शनिवार को सोना 50,464 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, लेकिन खरीद की केवल रस्म अदायगी हुई।
-आनंद प्रकाश, निदेशक आभूषण ज्वैलर्स

कोरोना के कारण सहालग का कारोबार मंदा है। सराफा, होटल, किराना समेत कई अन्य ट्रेड की बिक्री में भी बड़ा अंतर आया है।
टीएन अग्रवाल, अध्यक्ष आगरा व्यापार मंडल

कोरोना के कारण बाजार ठंड़ा पड़ा है। गर्म कपड़े, शूट, शेरवानी, लहंगा, होजरी समेत सभी बाजार डाउन हुए हैं।
-विशाल अग्रवाल, कपड़ा कारोबारी

बंद स्थान पर एक समय में अधिकतम 300 से गेस्ट को मास्क की अनिवार्यता के साथ रह सकते हैं।
-प्रभु एन। सिंह, डीएम