आगरा( ब्यूरो) ताजनगरी में अब फिर से कोरोना का एक्टिव केस मिल गया है। दुबई से लौटी होटल व्यवसायी की बेटी की प्राइवेट लैब की जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है। एक दिन बाद एसएन में जांच कराने पर रिपोर्ट निगेटिव आई है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होटल पहुंचकर युवती और उनके परिजनों के संपर्क में आए 20 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। अब जनपद में कोरोना का एक एक्टिव केस है।

सरकारी रिपोर्ट आई निगेटिव
कमला नगर क्षेत्र के होटल व्यवसायी की 21 साल की बेटी दुबई से एमबीए कर रही है। वो अक्टूबर में दुबई गईं थी, वहां से 18 नवंबर को आगरा लौटी। यहां उन्होंने साइंटिफिक पैथोलाजी लैब में कोरोना की जांच कराई। इसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। युवती होटल में ही आइसोलेट है। स्वास्थ्य विभाग की टीम होटल पहुंची। युवती ने 19 दिसंबर की एसएन मेडिकल कॉलेज की कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखाई। एसएन और प्राइवेट लैब की रिपोर्ट में युवती के नाम की स्पेङ्क्षलग और पता अलग-अलग है, मोबाइल नंबर भी अलग है। सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि युवती और संपर्क में आए 20 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। युवती को कोरोना संक्रमित मानते हुए होटल में ही आइसोलेट किया गया है। वायरल लोड कम होने पर कई बार रिपोर्ट निगेटिव आ सकती है। इसके चलते दोबारा सैंपल लिए गए हैं।

5829 लोगों के लिए गए सैंपल
सोमवार को कोरोना की जांच के लिए 5829 लोगों के सैंपल लिए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विदेश से लौट रहे लोगों से कोरोना की जांच कराने के लिए कहा जा रहा है।

जीनोम सिक्वेंङ्क्षसग की नहीं आई रिपोर्ट
ओमिक्रोन का संक्रमण फैलने के बाद कोरोना के छह नए केस मिले हैं। इसमें से पांच मरीज ठीक हो चुके हैं। इन सभी के सैंपल जीनोम सिक्वेंङ्क्षसग के लिए भेजे गए थे। मगर, अभी तक जीनोम सिक्वेंङ्क्षसग की रिपोर्ट नहीं आई है।


इन नियमों का करें पालन
-मास्क का उपयोग करें
-सार्वजनिक स्थान पर शारीरिक दूरी का पालन करें
-हाथों को सेनेटाइजर या साबुन-पानी से साफ करते रहें
-अपना कोरोना टीकाकरण समय से पूर्ण कराएं
- भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें


युवती और संपर्क में आए 20 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। युवती को कोरोना संक्रमित मानते हुए होटल में ही आइसोलेट किया गया है। वायरल लोड कम होने पर कई बार रिपोर्ट निगेटिव आ सकती है। इसके चलते दोबारा सैंपल लिए गए हैं।
-डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ