- आठवीं पॉजिटिव महिला का दोबारा सैंपल भेजा

- एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है इलाज

आगरा। कोरोनावायरस भारत में स्टेज-3 में आ चुका है। आगरा से रोजाना सैंपल लेकर लखनऊ भेजे जा रहे हैं। अभी तक आगरा के लिए अच्छी बात यह है कि लगातार सभी सैंपल्स की रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। शुक्रवार को लिए गए दस सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव भी आई है। शनिवार को 09 कोरोनावायरस सस्पेक्ट्स के सैंपल लेकर लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया है। इनकी रिपोर्ट कल तक आ जाएगी।

बंगलुरू से लौटी महिला का दोबारा लिया गया सैंपल

आगरा में पाई गई आठवीं पॉजिटिव महिला का दोबारा सैंपल लेकर लखनऊ भेजा गया है। बंगलुरू से लौटी रेलवे कॉलोनी निवासी महिला का इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। महिला को 12 मार्च को लखनऊ से सूचना आने पर सर्च किया गया था और सैंपल लिया गया था। महिला के पति को बंगलुरू में पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद आगरा में महिला की सूचना आई थी। महिला का सैंपल लेकर अलीगढ़ की एएमयू स्थित लैब में भेजा गया था। वहां पर महिला का सैंपल पॉजिटिव आया था। इसके बाद महिला का सैंपल लखनऊ के केजीएमयू भेजा गया। इस रिपोर्ट में भी महिला पॉजिटिव पाई गई। तब से महिला का इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है। अब महिला की हालत स्थिर है और दोबारा सैंपल लेकर केजीएमयू भेजा गया है। इसमें यदि महिला में संक्रमण नहीं पाया जाता है तो डॉक्टर्स आगे कोई फैसला लेंगे।

437 केलिए सैंपल

- फरवरी में 29 सस्पेक्टेड केस के सैंपल लखनऊ भेजे गए, जिन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई

-02 मार्च को 13 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट आई जिसमें 05 पॉजिटिव केस मिले

-03 मार्च को 25 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट आई इसमें सभी नेगेटिव मिले

-04 मार्च 28 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट आई इसमें सभी नेगेटिव मिले

-05 मार्च 16 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट आई इसमें सभी नेगेटिव मिले

-06 मार्च 39 सस्पेक्टेड केस में 36 की रिपोर्ट नेगेटिव आई इसमें एक केस पॉजिटिव, दो की नहीं आई रिपोर्ट

-07 मार्च 23 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट आई इसमें एक मामला पॉजिटिव

-08 मार्च 22 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट आई। इसमें सभी नेगेटिव मिले।

09 मार्च 59 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट लखनऊ के केजीएमयू भेजे हैं। इसमें सभी निगेटिव मिले

-10 मार्च 06 लोगों के सैंपल लिए गए, सभी की रिपोर्ट निगेटिव

-11 मार्च 12 लोगों के सैंपल लिए गए, सभी की रिपोर्ट निगेटिव

-12 मार्च को 12 लोगों के सैंपल लिए गए। 11 की रिपोर्ट निगेटिव, एक पॉजिटिव

-13 मार्च को 32 लोगों के सैंपल लिए गए। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई

-14 मार्च 35 लोगों के सैंपल लिए गए, सभी की रिपोर्ट निगेटिव

-15 मार्च 13 लोगों के सैंपल लिए गए, सभी की रिपोर्ट निगेटिव

-16 मार्च 16 लोगों के सैंपल लिए गए, सभी की रिपोर्ट निगेटिव

-17 मार्च 09 लोगों के सैंपल आए, सभी की रिपोर्ट निगेटिव

-18 मार्च 08 सैंपल लिए गए, सभी की रिपोर्ट निगेटिव

-19 मार्च 21 सैंपल लिए गए, सभी की रिपोर्ट निगेटिव

-20 मार्च 10 सैंपल लिए गए, सभी की रिपोर्ट निगेटिव

-21 मार्च 09 सैंपल लिए गए, रिपोर्ट का इंतेजार

(आठ कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए, सात में संक्रमण हुआ ठीक)