- 7568 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, केंद्रों पर लगी लाइन

- 45 से अधिक उम्र के लोग केंद्र पर करा सकेंगे पंजीकरण

आगरा : 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग किसी भी केंद्र पर वैक्सीन लगवा सकते हैं। वैक्सीन न लगाने पर केंद्र प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष तक की उम्र के लोगों की लंबी लाइन लगी रही। 7568 लोगों के वैक्सीन लगाई गई।

37 केंद्रों पर लग रही वैक्सीन

सीएमओ डॉ। आरसी पांडे ने बताया कि 45 प्लस को सभी 37 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जा रही है। केंद्र पर ही रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं। किसी भी केंद्र से 45 प्लस को लौटाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं, तीसरे दिन वैक्सीन केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष तक की उम्र के लोगों की लंबी लाइन लगी रही। बारिश में भी लोग केंद्रों पर लाइन में खडे़ रहे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एसके वर्मन ने बताया कि 7376 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 242 को दूसरी डोज लगाई गई।

कोवैक्सीन 28 दिन और कोविशील्ड की दूसरी डोज 84 दिन बाद

वैक्सीन केंद्रों पर दूसरी डोज लगवाने के लिए पहुंच रहे लोगों को लौटाया जा रहा है। मगर, 84 दिन बाद कोविशील्ड की दूसरी डोज लगाई जा रही है। जिन लोगों को कोवैक्सीन की पहली डोज लगी है, वे 28 दिन बाद दूसरी डोज लगवा सकते हैं।

इन केंद्रों पर लगेगी कोविशील्ड

जिला अस्पताल

लेडी लॉयल जिला महिला चिकित्सालय

एएनएम ट्रे¨नग सेंटर

रेलवे हॉस्पिटल

शहरी स्वास्थ्य केंद्र

विभव नगर

मंटोला

नाई की सराय

नगला बूढ़ी

सेवला

लोहामंडी द्वितीय

रकाबगंज साउथ

नरीपुरा

नया घेर

राम नगर

देहात के

18 सीएचसी

इन 5 केंद्रों पर लगेगी कोवैक्सीन

एसएन मेडिकल कालेज

स्वास्थ्य केंद्र जीवनी मंडी

स्वास्थ्य केंद्र मोती महल

स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज प्रथम

स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुरा

------------