- नौ फरवरी को बेंगलुरु से लौटी थी महिला

- बुधवार को लिए 12 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव

आगरा। शहर में कोरोनावायरस के सस्पेक्टेड केसेज की संख्या बढ़ती ही जा रही है। गुरुवार को आगरा कैंट की रेलवे कॉलोनी निवासी महिला में वायरस के सिम्पटम्स पाए गए। उनका पति भी बेंगलुरु में कोरोनावायरस का पॉजिटिव पाया गया है।

लखनऊ से मिली सूचना

नौ फरवरी को बेंगलुरु से मायके लौटी महिला के बारे में लखनऊ से सूचना मिली थी। डीएम ऑफिस से निर्देश जारी होने के बाद रेलवे कॉलोनी स्थित मायके में लौटी महिला को रेलवे हॉस्पिटल लाया गया। यहां पूछताछ में पता चला कि उनके पति बेंगलुरु में रहते हैं और उनमें कोरोनावायरस के लक्षण मिले हैं। इसके बाद उनकी ट्रैवल हिस्ट्री जानी गई और जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां पर उनकी स्क्रीनिंग करने के बाद सैंपल लेकर उन्हें घर जाने दिया। उन्हें घर में ही रहने की हिदायत के साथ अन्य जरूरी सलाह भी दी गई।

12 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव

गुरुवार को जिला अस्पताल में कोरोनावायरस के 12 और सस्पेक्टेड के सैंपल लिए गए। बुधवार को लिए गए 12 सैंपल्स की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

80 अमेरिकी टूरिस्ट्स की स्क्रीनिंग हुई

खेरिया एयरपोर्ट पर गुरुवार को 80 अमेरिकी टूरिस्ट्स की स्क्रीनिंग की गई। ये टूरिस्ट्स चार्टर प्लेन से ऑस्ट्रेलिया, कंबोडिया और नेपाल होते हुए आगरा पहुंचे थे। खेरिया एयरपोर्ट पर डॉ। अंशुल के नेतृत्व में दो टीमों द्वारा इन टूरिस्ट्स की स्क्रीनिंग की गई। डॉक्टरों के अनुसार जांच में इनमें से किसी भी टूरिस्ट में कोरोनावायरस के लक्षण नहीं मिले। इसके बाद बाद ये टूरिस्ट्स दोपहर 3.30 बजे ताजमहल का दीदार करने पहुंचे। ये टूरिस्ट्स शनिवार को वापस जाएंगे।

266 केलिए सैंपल

- फरवरी में 11 सस्पेक्टेड केस के सैंपल लखनऊ भेजे गए, जिन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई।

-02 मार्च को 13 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट आई, जिसमें पांच पॉजिटिव केस मिले।

-03 मार्च को 25 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट आई, इसमें सभी निगेटिव मिले

-04 मार्च को 28 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट आई, इसमें सभी निगेटिव मिले

-05 मार्च को 16 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट आई, इसमें सभी निगेटिव मिले

-06 मार्च को 39 सस्पेक्टेड केस में 36 की रिपोर्ट निगेटिव आई, इसमें एक केस पॉजिटिव, दो की नहीं आई रिपोर्ट

-07 मार्च को 23 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट आई, इसमें एक मामला पॉजिटिव

-08 मार्च को 22 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट आई। इसमें सभी निगेटिव मिले।

09 मार्च को 59 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट लखनऊ के केजीएमयू भेजी। इसमें सभी निगेटिव मिले।

-10 मार्च को 06 लोगों के सैंपल लिए गए, सभी की रिपोर्ट निगेटिव।

-11 मार्च को 12 लोगों के सैंपल लिए गए, सभी की रिपोर्ट निगेटिव।

-12 मार्च को 12 लोगों के सैंपल लेकर लखनऊ के केजीएमयू भेजे गए, रिपोर्ट का इंतेजार

(अब तक 252 की रिपोर्ट मिली, सात में कोरोना वायरस की पुष्टि, 14 रिपोर्ट का इंतजार )

महिला के पति बेंगलुरु में पॉजिटिव पाए गए हैं। उनका उपचार चल रहा है। महिला को आईसोलेशन वार्ड में रखा गया था। यहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

शोभा दयाल, कार्यवाहक सीएमएस, रेलवे हॉस्पिटल

बुधवार को लिए गए 12 सैंपल्स की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनमें से किसी में कोरोनावायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं। गुरुवार को अन्य 12 लोगों के सैंपल लिए गए। इन्हें लखनऊ के केजीएमयू भेजा गया है।

- डॉ। मुकेश कुमार वत्स, सीएमओ