आगरा: आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होते ही नगर निगम की टीमों ने तीन घंटे के अंदर शहर से होर्डिंग और बैनरों को साफ कर दिया गया। चार जोन में 25 टीमों को लगाया गया था। सभी टीमों ने अपने अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर होर्डिंग और बैनरों को हटाया। दीवारों पर लिखे नारे और संदेश आदि को पोत दिया गया।

दिए गए थे दिशा-निर्देश
गुरुवार को ही कार्यवाहक नगर आयुक्त एसपी यादव ने होर्डिंग बैनर हटाए जाने की तैयारी कर ली गई थी। इसके लिए शहर भर में होर्डिंग बैनर, दीवारों पर संदेश आदि को भ्रमण कर चिन्हित किए जाने के लिए कर्मचारियों से बोल दिया था। आदर्श आचार संहिता लागू होने के तीन घंटे के अंदर शहर से सभी होर्डिंग और बैनरों को हटाए जाने के निर्देश दिए गए थे। शनिवार दोपहर को आचार संहिता लागू होते ही तीन घंटे के अंदर सार्वजिनक स्थलों, एमजी रोड, माल रोड, शाहगंज सिकंदरा रोड आदि क्षेत्रों से जोन प्रभारियों सहित 25 टीमों में लगभग एक हजार कर्मचारियों ने शहर को होर्डिंग बैनरों से मुक्त कर दिया। दीवारों पर जहां भी राजनीतिक संदेश और नारे लिखे हुए थे, उन्हें पुतवा दिया गया।