आगरा। चालान की चेतावनी मिलते ही 45 वर्ष से ज्यादा आयु वाले व्यापारियों की सोमवार को वैक्सीन लगवाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। व्यापारियों के लिए लगे वैक्सीन शिविर में 400 व्यापारियों ने टीका लगवाया। रामस्वरूप कन्या इंटर कॉलेज में सोमवार को व्यापारियों के लिए वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया। डीएम प्रभु एन। सिंह ने शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में सुबह 11 बजे से 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यापारी वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचने लगे। कुछ ही देर में वहां व्यापारियों की भीड़ लग गई। शाम चार बजे तक 400 व्यापारियों ने वैक्सीन लगवायी। चर्चा है कि पिछले दिनों व्यापारियों के साथ हुई बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया था कि 45 वर्ष से अधिक उम्र का व्यापारी बिना वैक्सीनेशन के दुकान पर बैठेगा तो उसका चालान किया जाएगा। इसके बाद ही व्यापारी वैक्सीन लगवाने उमड़ पड़े। आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने बताया कि संक्रमण रोकने और कोरोना पर जीत के लिए व्यापारी वर्ग लगातार सहयोग कर रहा है। इससे पहले दो शिविर लगवाए जा चुके हैं। तीसरे शिविर में 400 व्यापारियों ने टीका लगवाया। शिविर में एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी, जय पुरसनानी, नितेश अग्रवाल, अशोक मंगवानी, अतुल बंसल आदि उपस्थित रहे।