-बीएड परीक्षा के दौरान सावधानी के दिए डिप्टी सीएम ने निर्देश

आगरा: लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा छह अगस्त को होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए सोमवार को उप-मुख्यमंत्री डॉ। दिनेश शर्मा ने वीडियो कांफ्रे¨सग के जरिए दिशा-निर्देश दिए। नकल विहीन परीक्षा कराने पर उन्होंने जोर दिया। उन्होंने परीक्षा वाले दिन केंद्रों के आस पास के साइबर कैफे और फोटो स्टेट की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए।

सीसीटीवी अनिवार्य

उन्होंने कहा कि परीक्षा से पूर्व एक बार सभी केंद्रों की जांच की जाए। हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य हैं। परीक्षा वाले दिन किसी भी परीक्षा केंद्र पर शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियां नहीं होंगी। पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि प्रश्नपत्र लीक नहीं होना चाहिए। प्रश्नपत्र ट्रेजरी में आएगा और पुलिस सुरक्षा में केंद्रों तक पहुंचेगा। परीक्षा समाप्ति के बाद पुलिस सुरक्षा में ही उत्तर पुस्तिकाएं ट्रेजरी वापस पहुंचाई जाएंगी। वीडियो कांफ्रें¨सग में अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस। गर्ग, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो। आलोक राय, बीएड परीक्षा समन्वयक प्रो। अमिता वाजपेयी, जिलाधिकारी प्रभु एन। सिंह, डॉ। बीआर अंबेडकर यूनीवर्सिटी से प्रो। मनु प्रताप, प्रो। अनिल वर्मा आदि मौजूद थे।