- आगरा जोन पुलिस के साइबरपीस जागरूकता कैंपेन को लेकर डीजीपी ने जारी किया निर्देश

- सभी जिलों में इंप्लीमेंट करने के लिए कहा गया, यू-ट्यूब चैनल पर हो रहे लाइव सेशन

आगरा। अब यूपी के सभी 75 जिलों में आगरा से साइबर सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जाएगा। इसके लिए डीजीपी ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी जिलों को इसे फॉलो करने को कहा है। साइबर अवेयरनेस को लेकर एडीजी जोन राजीव कृष्ण द्वारा शुरू की गई मुहिम को स्टेटवाइड इंप्लीमेंट करने के लिए कहा गया है।

फ‌र्स्ट फेज में ट्रेंड किए पुलिसकर्मी

एडीजी ने दो महीने पहले साइबर क्राइम के खिलाफ जागरूकता मुहिम साइबरपीस जागरूकता कैंपेन शुरू किया। साइबर पीस फाउंडेशन के साथ मिलकर पहले चरण में जोन के आठ जिलों के 161 थानों के 824 पुलिसकर्मियों को एक महीने का प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद इनकी थानों में तैनाती की गई। जिससे साइबर फ्रॉड के पीडि़तों को थानों पर असिस्ट किया जा सके।

सेकेंड फेज में पब्लिक की ट्रेनिंग

मंगलवार से आगरा जोन के साइबरपीस जागरूकता कैंपेन के सेकेंड फेज की शुरूआत हुई। इसमें पब्लिक को साइबर क्राइम से बचाव के टिप्स दिए जा रहे हैं। सेकेंड फेज का शुभारंभ पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकुल गोयल ने एडीजी आगरा जोन के यूट्यूब चैनल का उद्घाटन कर किया। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम की कोई बाउंड्री नहीं होती है। साइबर अपराधी आजकल पेंशनर्स को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने साइबर क्राइम के बढ़ते ग्राफ को रोकने के लिए इस तरह के जागरूकता अभियान को समय की जरूरत बताया।

इन सब्जेक्ट्स पर हो रहे सेशन

तीन अगस्त:: फाइनेंशियल फ्रॉड के तरीके व बचाव-पार्ट वन

पांच अगस्त:::फाइनेंशियल फ्रॉड के तरीके व बचाव-पार्ट टू

10 अगस्त:: सोशल मीडिया व सावधानियां

14 अगस्त: साइबर सुरक्षा

17 अगस्त::महिलाओं और बच्चों के प्रति होने वाले साइबर क्राइम से बचाव

प्रदेश में साइबर क्राइम

वर्ष 2019

केस 10341

वर्ष 2020

केस 11772

वर्ष 2021

केस 5077

नोट::वर्ष 2021 में छह महीने में दर्ज मामले।

- 50 हजार से अधिक शिकायतें नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीसीआरपी) पर दर्ज हुई।

वर्जन

डीजीपी साहब ने प्रदेश के सभी डिस्ट्रिक्ट में इसको इंप्लीमेंट करने के लिए कहा है। इसको लेकर ऑर्डर भी जारी हो चुका है। अब प्रदेशभर में इस मुहिम को लागू किया जाएगा। इससे लोग साइबर बचाव के प्रति अवेयर हो सकेंगे।

राजीव कृष्ण, एडीजी, आगरा जोन

महत्वपूर्ण तथ्य

-वर्ष 2016 में लखनऊ और गाजियाबाद में साइबर थानों की स्थापना की गई

-वर्ष 2020 में 16 रेंज में साइबर थानों की स्थापना की गई

-400 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर छह करोड़ रुपए बरामद किए गए

इनसे बचाव के बताए तरीके

फाइनेंशियल फ्रॉड, यूपीआई फ्राड, पेटीएम, फोन पे फ्राड, गूगल पे, डेबिट व क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी, ऑनलाइन जॉब, ऑनलाइन शादी के विज्ञापन आदि।

नेक्स्ट सेशन

डेट::07-08-21

टाइम::शाम चार बजे

सब्जेक्ट::सोशल मीडिया व सावधानियां

यू-ट्यूब चैनल::द्धह्लह्लश्चह्य://4श्रह्वह्लह्वढ्डद्ग.ष्श्रद्व/ष्/न्स्त्रद्र्दश्रठ्ठद्गन्द्दह्मड्ड