आगरा (ब्यूरो)। दोपहिया वाहन चलाने में हेलमेट को अनिवार्य रखा गया है, जिससे खुद की सुरक्षा हो सके। दुर्घटना में सर में चोट लगने के कारण अधिकतर दोपहिया वाहन चालकों की मौत हो रही है। लेकिन इसके बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। टै्रफिक पुलिस की ओर से नियमों की अनदेखी करने वालेे वाहन चालकों के चालान किए जाते हैं। वहीं ट्रैफिक पुलिस और एनजीओ द्वारा समय समय पर हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर अभियान चलाकर लोगों को अवेयर किया जाता है, लेकिन इसके बाद भी वाहन चालक जान जोखिम में डालकर बिना हेलमेट के सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। नियमों की अनदेखी करने में होने वाली दुर्घटना का खामियाजा उसकी फैमिली को भुगतना पड़ता है।

ट्रैफिक रूल्स तोडऩे में टू-व्हीलर आगे
एमजी रोड के अलावा शहर की सड़कों पर अधिकतर वाहन चालक हेलमेट, सीट बेल्ट के नियमों पालन कर रहे हैं, वहीं टू-व्हीलर रुल्स की अनदेखी कर रहे हैं, ऐसे में बड़ी संख्या में युवा वर्ग की है, जो रूल्स को ताक पर रख बिना हेलमेट के घर से निकलकर वाहन चला रहे हैं। शहर की सड़कों पर युवा वर्ग द्वारा बिना हेलमेट के बाइक चलाना फैशन सा बन गया है। यही कारण है कि आए दिन दुर्घटना सामने आती हैं। बस्ती और कॉलोनियों में भी वाहन चालक रूल्स की अनदेखी कर फर्राटे भरते देखे जा सकते हैं। रूल्स का पालन नहीं करने पर आम पब्लिक ही नहीं कमोबेश पुलिसकर्मी भी इसमें पीछे नहीं हैं।

पुलिस चला रही रोड सेफ्टी कैंपेन
ट्रैफिक पुलिस की ओर से रोड सेफ्टी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, जिसको लेकर शहर के प्रमुख चौराहों पर शिविर लगाने के साथ पंफ्लेट वितरित कर लोगों को अवेयर किया जा रहा है। वहीं स्कूल और कॉलेजों में भी स्टूडेंट्स को रोड सेफ्टी रूल्स को लेकर अवेयर किया जा रहा है। सोमवार को नारायणी देवी गल्र्स इंटर कॉलेज में ट्रैफिक पुलिस के इंस्पेक्टर आनंद ओझा द्वारा रोड सेफ्टी के बारे मेें बताया गया। रोजाना स्कूल और कॉलेजों में कैंपेन चलाया जा रहा है, वहीं कैंप लगाकर वाहन चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व को भी शेयर किया जाता है।

डेली टू-व्हीलर तोड़ रहे रूल्स
-3 नवंबर को चालान
1080
-4 नवंबर को चालान
454
-5 नंवबर को चालन
559
-छह नवंबर को चालान
593
-सात नवंबर को चालान
842
-आठ नवंबर को चालान
694


"ट्रैफिक रूल्स का पालन कराने के लिए विभाग की ओर यातायात माह के अंतर्गत अभियान चलाया जा रहा है, ऐसे में स्कूल और कॉलेजों के अलावा शहर की सड़कों पर लोगों को ट्रैफिक के नियमों का समझाया जा रहा है। इसके बाद भी अगर कोई नियमों की अनदेखी कर रहा है तो उसका चालान कर जुर्माना वसूल किया जाएगा। "
आनंद ओझा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर