14 चोरी की बाइकें, एक टैक्टर, तीन मोबाइल व एक तमंचा बरामद

फतेहाबाद। थाना डौकी पुलिस ने गुरुवार रात दो अलग-अलग स्थानों पर पांच बाइक चोरों व लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की 14 बाइकें, चोरी का एक टैक्टर, तीन मोबाइल तथा एक तमंचा बरामद किए हैं।

क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात लगभग दस बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बमरौली कटारा पुलिस चौकी के सामने वाहनों की चेकिंग प्रभारी निरीक्षक डौकी प्रदीप कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार चौहान टीम के साथ कर रहे थे.चेकिंग के दौरान हरीसिंह पुत्र रामदत्त निवासी कौलारा डौकी को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर निशानदेही पर 11 बाइकें चोरी की मिट्टी के प्लांट के पीछे बंद पडे अहाते से बरामद कराई गई। बाइकों की निगरानी करते हुए हरीसिंह के बहनोई कुंवरसैन पुत्र खेमचंद निवासी नगला भगत ,धनौली आगरा को गिरफ्तार किया गया।

वहीं दूसरी घटना के तहत रात लगभग डेढ़ बजे प्रभारी निरीक्षक डौकी प्रदीप कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट का वांछित अपराधी रूप सिंह उर्फ रूपा उर्फ गैंडा उर्फ रामरूप पुत्र पंचम सिंह निवासी टिकैतपुरा डौकी अपने साथियों के साथ वाजिदपुर से टूंडला की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड की वाजिदपुर पुलिया के पास वाहनों की चेकिंग करने लगे। तभी एक बाइक वाजिदपुर की ओर से आते हुए दिखाई दी। पुलिस को रोकने पर रूप सिंह ने पुलिस को देखते ही तमंचा से पुलिस के ऊपर फायर कर दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। नाम व पता पूछने पर अपना नाम रूप सिंह उपरोक्त तथा उसके साथी आकाश पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी वाजिदपुर डौकी तथा रोहित पुत्र श्याम बाबू निवासी कुंडौल डौकी बताया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त रूप सिंह ने बताया कि वह रेल व बसों मे जेब काटता था.उसने बताया कि विगत 24 जुलाई की रातक ो आपने साथियों बृजमोहन, परमार, रामकेश के साथ मिलकर एक परिवार के साथ लूट की थी। अभियुक्त रामकेश व परमार को फतेहाबाद पुलिस जेल भेज चुकी है। बदमाशों के कब्जे से एक ट्रैक्टर, दो बाइक, तीन मोबाइल तथा एक तमंचा बरामद किया गया है। टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक, उपनिरीक्षक राजेश चौहान, बृजकिशोर, अरुण कुमार, प्रमोद कुमार, राजीव कुमार, सिपाही बृजेश कुमार, रवि, कुलदीप, इन्द्रपाल, विजय कुमार, मदनलाल, नीलेन्द्र, ज्ञानेंद्र, रियाजुद्दीन थे