आगरा( ब्यूरो). छत्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत जीवनी मंडी फ्लैट में बुजुर्ग महिला का शव पड़ा मिला। बुजुर्ग महिला की हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। क्योंकि फ्लैट के बाहर से ताला लगा हुआ था। पुलिस ने मामले की जांच के लिए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मोबाइल फोन था बंद

जीवनी मंंडी पुलिस चौकी के पास जाटनी का बाग में बने अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 203 में बुजुर्ग महिला अकेली रहती थीं। उनके पति की दस वर्ष पहले मौत हो चुकी है। उनके छोटे भाई एत्मादपुर में रहते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिन से बुजुर्ग ऊषा देवी का फोन बंद जा रहा है, इस पर आज मंगलवार को जब उन्होंने देखा तो ऊषा देवी के फ्लैट में ताला लगा था, इस पर आसपास के लोगों से पूछताछ की तो उन्हेंने ऊषा देवी के बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

बदबू आने पर हुई आशंका
फ्लैट के बाहर दुर्गंध आने पर ऊषा देवी के भाई को अनहोनी की आशंका हुई, इस पर उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट का ताला तोड़ा तो भीतर देखा कि बुजुर्ग महिला का शव पलंग पर पड़ा था। उपर से कंबल पड़ा था। पुलिस ने मामले की जांच के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हत्या से किया जा रहा इंकार
फ्लैट में महिला की मौत पर पहुंचे अधिकारियों ने इसे हत्या मानने से इंकार कर दिया है, उनका कहना है कि महिला के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं, वहीं किसी प्रकार का मौके से भी कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है, जिसकी बैटरी डाउन मिली है। ऐसे में बुजुर्ग महिला की मौत बीमारी के चलते इलाज नहीं मिलने से हो सकती है।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
मामले की जांच को लेकर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले हैं, जिसमें कोई सुराग नहीं मिला है। थाना प्रभारी छत्ता शेर सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।