इन स्थानों पर भी निकाली गयी शोभायात्रा
मनमोहन निरंकारी ने बताया कि प्रभु श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आगरा पूर्वी, पश्चिम, छावनी, फतेहपुरसीकरी, फतेहाबाद, रामबाग जिलों में भव्य शोभायात्राएं निकाली गयीं। जिले में रविवार को 150 स्थानों से छोटी-बड़ी करीब एक हजार यात्राएं निकाली गयीं। ग्रामीण अंचलों में सैंया, जगनेर, बाह, किरावली, अछनेरा, आंवलखेड़ा, रामबाग, एत्माद्पुर आदि स्थानों से यात्राएं निकाली गईं। सोमवार को प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव का अयोध्या से सीधा प्रसारण भी 100 से अधिक स्थानों पर बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। शाम को दीपदान, भजन संध्या और भंडारे आदि उत्सव सम्पन्न होंगे।

-----------------
फोटो है निगम के नाम से
निगम में रामायण का पाठ
आगरा। नगर निगम परिसर में दो दिवसीय रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ। परिसर स्थित भगवान वाल्मीकि की प्रतिमा पर ये आयोजन हो रहा है। सहायक नगर आयुक्त डॉ। अश्विनी कुमार, जेडएसओ मुख्यालय राजीव बालियान, महासंघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद इलाहाबादी, केयर टेकर मुकेश गोला, राहुल नरवार, सोमवीर सिंह, अजय वाल्मीकि, सोना वाल्मीकि, रीना देवी आदि मौजूद रहे।

----------------------
फोटो है एडीए के नाम से
एडीए की ऑफिसर्स कॉलोनी में रामायण का पाठ
आगरा विकास प्राधिकरण की ऑफिसर्स कॉलोनी में रामायण पाठ का आयोजन किया गया। सोमवार को रामायण पाठ के समापन पर हवन होगा। इसके बाद ब्राह्मण भोज होगा। फिर भंडारा का आयोजन होगा। इस अवसर पर राजेंद्र शर्मा, अधिशासी अभियंता पूरन कुमार, केपी सिंह, अनिल कुमार कन्नौजिया, ओमप्रकाश, उदय, कृपाल, विजय आदि मौजूद रहे। वहीं सोमवार को एडीए ऑफिस स्थित मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा।