आगरा। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में कोरोना वायरस के 6 पॉजिटिव केस सामने आने के बाद दिल्ली तक खलबली मच गई। दिल्ली से तीन सदस्यीय टीम आगरा पहुंच गई। डॉ। सुजीत सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम में डॉ। सौरभ गोयल और डॉ। ओसवदत्त शामिल रहे। टीम ने कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की हैं, उसके बारे में जानकारी दी। इस वायरस से बचाव के लिए डॉक्टर्स और स्टाफ मेंबर्स को ब्रीफ किया। किस तरह सैंपल लें, क्या सावधानी बरतें आदि की जानकारी दी गई। टीम ने आईसोलेशन वार्ड को भी चेक किया।

अलर्ट पर हेल्थ डिपार्टमेंट

शहर में हेल्थ डिपार्टमेंट ने अलर्ट जारी कर दिया गया है। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के प्रमुख अधीक्षक एसके वर्मा ने बताया कि सभी को ब्रीफ कर दिया गया है। दोपहर में डीएम पीएन सिंह ने अपने आवास पर मीटिंग कर कोरोना को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।