आगरा(ब्यूरो)। लखनऊ के कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मंडलीय जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। इसमें जनप्रतिनिधियों की ओर से अपने क्षेत्र से जुड़े विकास के विभिन्न मुद्दों को उठाया गया। क्रिकेट स्टेडियम, आईटी हब बनाने से लेकर कई प्रोजेक्ट का प्रस्ताव सीएम के सामने रखा गया। लेकिन इनमें कई प्रोजेक्ट ऐसे हैं, जिनकी शहर में पिछले काफी लंबे समय से मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

ताज को रात में खोलने का प्रस्ताव
अभी ताज में रात्रि दर्शन की सुविधा सिर्फ पूर्णिमा की रात के दौरान रहती है। पूर्णिमा से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक यह व्यवस्था है। लेकिन केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो। एसपी सिंह बघेल की ओर से बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि राज्य सरकार ताज को रात्रि 10 बजे तक कृत्रिम प्रकाश में खोलने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजें, ताकि शहर में नाइट स्टे करने वालों की संख्या में इजाफा हो सके।

यमुना पर बैराज
यमुना पर बैराज निर्माण को लेकर पिछले काफी दिनों से कवायद चल रही है। कई सरकार बदलें गईं, लेकिन ये प्रोजेक्ट धरातल पर नहीं उतर सका। मौजूदा समय में यमुना पर रबर चेक डैम बनाने का प्रस्ताव है। लेकिन इसके निर्माण को लेकर भी धरातल पर अब तक कोई हलचल नहीं है। बैठक में यमुना पर बैराज की मांग की गई। जिससे शहर के विकास को पंख लगने के साथ यमुना की दुर्दशा भी दूर हो सके। किसानों को सिंचाई में फायदा हो, आगरा का जलस्तर ऊपर आए, आगरा में रिवर फ्र ंट की स्थापना की जा सके।

इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
शहर में इंटरनेशनल स्टेडियम के निर्माण को लेकर मांग पिछले काफी समय से उठाई जा रही है। जनप्रतिनिधियों की ओर से पहले भी कई बार प्रस्ताव भेजे गए। कभी जमीन की कमी तो कभी किसी और ऑब्जेक्शन के चलते इस प्रोजेक्ट पर मुहर नहीं लग सकी। लेकिन अब जनप्रतिनिधियों की ओर से सीएम के सामने इस मांग को रखने से इस प्रोजेक्ट के हकीकत में बदलने की उम्मीद है।

इंटरनेशनल एयरपोर्ट
आगरा के लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट की मांग लंबे अरसे से है। लेकिन सरकारों की ओर से सिर्फ भरोसा दिलाया गया, लेकिन अमल कभी नहीं हुआ। बाद में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जगह सिविल एंक्लेव के निर्माण को हरी झंडी दिखाई गई। मौजूदा समय में बल्हैरा-धनौली के पास सिविल एंक्लेव प्रोजेक्ट की बाउंड्रीवॉल भी पूरी नहीं हो सकी है।

आईटी हब
शहर में शास्त्रीपुरम में आईटी पार्क डेवलप किया जा रहा है। लेकिन इसका निर्माण अब तक पूरा नहीं हो सका है। हालांकि इसके जल्द शुरू होने की उम्मीद है। बैठक में आगरा को आईटी हब के रूप में विकसित करने की मांग की गई। जिससे शहर के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े।

देवरी रोड पर नाला निर्माण हो पूरा
देवरी रोड पर नाला निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन बजट के अभाव में ये अधूरा पड़ा है। विधायक डॉ। जीएस धर्मेश ने बताया कि इस नाले के निर्माण को जल्द पूरा करने के लिए बजट की मांग की गई। नाला का निर्माण 17 करोड़ रुपए से होना है। नगर निगम की ओर से 14वें वित्त आयोग से सात करोड़ रुपए जारी कर दिए गए थे, लेकिन शेष बजट जारी नहीं किया गया। इसके चलते नाला निर्माण नहीं हो सका। अधूरे नाले के लिए सीएम से बजट देने की मांग की गई।

बैठक में ये प्रमुख प्रस्ताव भी रखे गए

- स्वीकृत मुंसिफ न्यायालय जलेसर में जल्द से जल्द शुरू हो।
- फसल तक बिजली की आपूर्ति किसानों के लिए सुचारु रखी जाए। किसी भी ट्यूबवेल का कनेक्शन काटा न जाए। जिससे किसानों को कोई परेशानी न हो।
- शाहगंज आरओबी की डीपीआर के लिए बजट जारी हो, जिससे आरओबी का जल्द निर्माण कराया जा सके
- आगरा में नाइट सफारी की शुरूआत की जाए।
- डूडा की ओर मलिन बस्तियों के लिए जो पैसा रिलीज नहीं किया गया है, वह जल्द जारी किया जाए


जनप्रतिनिधियों की सीएम के साथ बैठक में शहर से जुड़े तमाम विषय रखे गए। इन सभी पर सीएम की ओर से सकारात्मक रुख दिखाया गया। सिविल एंक्लेव, स्टेडियम, शहर को आईटी हब बनाने, ताज को रात 10 बजे तक खोलने, बैराज निर्माण आदि की मांग उठाई गई। जिससे शहर के विकास को गति मिल सके। सीएम ने सभी प्रोजेक्ट पर गंभीरता से चर्चा की।
प्रो। एसपी सिंह बघेल, केंद्रीय राज्यमंत्री

मुख्यमंत्री के साथ जनप्रतिनिधियों की बैठक बहुत अच्छी रही। सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र से जुड़े कार्यों को लेकर प्रस्ताव रखे। मेरी ओर से भी अपने विधानसभा क्षेत्र से जुड़े कई प्रस्ताव रखे गए। इसमें मेहरा-नाहरगंज में पुल निर्माण, मंडी समिति की सड़क, भीम नगरी के लिए अलग से बजट की व्यवस्था, ब्लॉक अकोला को तहसील बनाने, वायु विहार क्षेत्र से सटी कॉलोनियों की अव्यवस्था दूर करने के प्रस्ताव रखे गए।
बेबीरानी मौर्य, कैबिनेट मंत्री


बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने विषय उठाए। शिवाजी महाराज के स्मारक निर्माण, एसएन मेडिकल कॉलेज के विस्तार को गति दी जाए, जोनल पार्क को गीता गोविंद वाटिका के नाम से विकसित करना जिससे संस्कृति का संदेश जाए, कैलाश मंदिर पर घाट का निर्माण, विकास कार्य के लिए खोदी गई सड़क पर सिर्फ पैचवर्क न किया जाए बल्कि सड़क का पूर्ण निर्माण हो, मारुति एस्टेट से अलबतिया तक की रोड को पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर करने का प्रस्ताव रखा गया।
योगेंद्र उपाध्याय, कैबिनेट मंत्री

बैठक में बैराज का मुद्दा प्रमुखता से मेरी ओर से ही उठाया गया है। सीएम को अवगत कराया गया कि रबर चेक डैम से शहर को कोई लाभ नहीं होगा। बैराज बनने से लोगों को रोजगार मिलेगा। नाव और स्टीमर का संचालन होगा। पर्यटकों का शहर में नाइट स्टे बढ़ेगा। सिविल एंक्लेव का मुद्दा भी उठाया गया। इसके निर्माण को जल्द पूरा करने की मांग उठाई गई। जिससे शहर के पर्यटन को लाभ मिल सके।
डॉ। जीएस धर्मेश, विधायक

बैठक बहुत अच्छी रही। मेरी ओर से बैठक में सिविल एंक्लेव, इंटरनेशनल स्टेडियम निर्माण, क्षेत्र में किसानों को कम मिल रही बिजली का मु़द्दा साथ ही किसानों के बिजली कनेक्शन न काटे जाने की मांग, यमुना एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड, बेसहारा पशुओं के लिए गौशाला निर्माण की मांग उठाई गई। मुख्यमंत्री जी की ओर से सभी मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाया गया।
्रडॉ। धर्मपाल सिंह, विधायक

------------------------

ताज को रात में खोलने, इंटरनेशनल स्टेडियम, बैराज निर्माण आदि शहर के विकास से जुड़ी जो मांगें जनप्रतिनिधियों की ओर से की गईं हैं, हम उनका स्वागत करते हैं। आगरा टूरिज्म बेस्ड शहर है। बावजूद इसके यहां पर्यटक नहीं रुकता है। शहर में टूरिज्म के नाइट स्टे को बढ़ावा देना चाहिए। जिससे शहर की अर्थव्यवस्था को गति मिल सके।
राकेश चौहान, अध्यक्ष, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन


सिविल एंक्लेव का निर्माण जल्द पूरा होना चाहिए। प्रोजेक्ट की गति काफी धीमी है। सिविल एंक्लेव के निर्माण होने से शहर के विकास को गति मिलेगी। यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा।
अनिल शर्मा, सचिव सिविल सोसाइटी

यमुना पर बैराज का निर्माण होना चाहिए। बैराज के निर्माण से सिर्फ शहर के एनवायरनमेंट में ही सुधार नहीं होगा, बल्कि यहां की पर्यटन इंडस्ट्री को भी गति मिलेगी। यमुना की बदहाल स्थिति में भी सुधार होगा।
डॉ। देवाशीष भट्टाचार्य, पर्यावरण एक्टिविस्ट