आगरा। जलकल के खिलाफ दयालबाग निवासियों ने नगर निगम में प्रदर्शन किया। जलकल और जल निगम के खिलाफ नारेबाजी की। नगरायुक्त की अनुपस्थिति में अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारी सौरभ चौधरी ने बताया कि 100 फुटा रोड पर छह महीने बाद ही खोद दी गई चार करोड़ के लागत से बनी सड़क एडीए ने बनवाई थी। सड़क गंगाजल पाइपलाइन के लिए खोदी गई। अब मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। केंद्रीय हिंदी संस्थान से लेकर 100 फुटा रोड तक सड़क का बुरा हाल है। उन्होंने चेतावनी दी कि 72 घंटे में जलकल विभाग ने सड़क का निर्माण नहींकिया तो कमिश्नरी में भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इस दौरान सत्यवीर चौधरी, धर्मवीर चौधरी, मयंक सारस्वत, जितेंद्र वर्मा, मुकुल उपाध्याय, हरिओम शर्मा, कमल चौधरी आदि मौजूद रहे।