आगरा। आगरा में 12 साल के बालक और महिला में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं डेंगू के संदिग्ध मरीज भर्ती हो रहे हैं। एसएन में नौ संदिग्ध मरीज भर्ती हैं। इनमें से 12 साल के धनौली निवासी बालक और बाह निवासी महिला में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। निजी अस्पतालों में भी मरीज भर्ती हैं।

जिला अस्पताल में बना 10 बेड का डेंगू वार्ड

जिला अस्पताल में डेंगू के मरीजों को भर्ती करने के लिए 10 बेड का वार्ड तैयार कराया गया है। प्रमुख अधीक्षक डॉ। अशोक अग्रवाल ने बताया कि डेंगू की जांच के लिए किट भी मंगा ली गई हैं।

एसएन में 1604 को परामर्श, बढ़े बुखार के मरीज

एसएन की ओपीडी में बुधवार को 1604 मरीजों को परामर्श दिया गया। इनमें सबसे ज्यादा मेडिसिन की ओपीडी में 272 मरीज आए, इनमें 30 फीसद मरीज सर्दी-जुकाम और बुखार के रहे। वहीं, बाल रोग विभाग की ओपीडी में 76 मरीजों को परामर्श दिया गया। 60 फीसद बच्चों को बुखार की समस्या थी।

डेंगू के केस संदिग्ध केस

आगरा- दो , 9

फीरोजाबाद- चार, 13

मथुरा- 1, 1

शिकोहाबाद -1