- बिछाई जाएगी पानी की पाइप लाइन, जनवरी 2021 तक चलेगा काम

- रविवार को बैरीकेडिंग का काम पूरा, दो जेसीबी से होगी खोदाई

आगरा। आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सोमवार सुबह नौ बजे से यमुना किनारा रोड पर पानी की लाइन बिछाने का काम शुरू होगा। जीवनी मंडी पुलिस चौकी के सामने से लेकर वेदांत मंदिर तक दो जेसीबी से खोदाई होगी। यहां 1200 एमएम की लाइन का काम 31 जनवरी 2021 तक चलेगा। इसके लिए रविवार को एक लेन पर बेरीकेडिंग लगाने का काम पूरा हो गया।

टीम ने लिया जायजा

ताजगंज को भरपूर पानी देने के लिए अलग से लाइन बिछाई जा रही है। यह कार्य स्मार्ट सिटी में हो रहा है। रविवार को स्मार्ट सिटी की टीम ने संबंधित स्थल का जायजा लिया और बैरीकेडिंग कराई। स्मार्ट सिटी के अधिकारी आनंद मेनन ने बताया कि सुबह नौ बजे से एक जेसीबी से सोमवार को खोदाई शुरू होगी। दोपहर में दूसरी जेसीबी का इस्तेमाल किया जाएगा।

पहले चरण की लाइन का सफल ट्रायल

आगरा स्मार्ट सिटी की टीम ने जीवनीमंडी-वाटरव‌र्क्स रोड पर पहले चरण की पानी की लाइन की टेस्टिंग की। पांच घंटे तक चली टेस्टिंग का सफल ट्रायल किया गया। वहीं, रविवार को जीवनी मंडी वाटरव‌र्क्स परिसर में भी लाइन बिछाने का काम शुरू हुआ। कार्य छह घंटे तक चला। यहां लाइन बिछाने का कार्य अगले सप्ताह पूरा होगा।