आईएमए, आगरा के सदस्य काली पट्टी बांधकर करेंगे काम

- देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत आईएमए भवन पर सुबह नौ से 10 बजे तक प्रदर्शन

आगरा। कोरोना काल में देशभर में डॉक्टर्स पर हुए हमले के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) शुक्रवार को काला दिवस मनाएगी। डॉक्टर काली पट्टी, काले मास्क, काली शर्ट पहनकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। गुरुवार को आईएमए, आगरा द्वारा प्रधानमंत्री के नाम पत्र भेजा गया, इसमें डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए बनाए गए कानून का पालन कराने की मांग की गई है। आईएमए, राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा कोरोना योद्धाओं की रक्षा करो के नारे के साथ देशभर में काला दिवस मनाया जाएगा। सचिव डॉ। अनूप दीक्षित ने बताया कि डॉक्टर्स के खिलाफ ¨हसा के विरोध में काला बिल्ला, काले झंडे, काले मास्क, काला रिबन और काली शर्ट पहन कर प्रदर्शन किया जाएगा। अध्यक्ष निर्वाचित डॉ। ओपी यादव ने बताया कि हॉस्पिटल, क्लीनिक और ओपीडी में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। आईएमए, आगरा के अध्यक्ष डॉ। राजीव उपाध्याय ने बताया कि आइएमए, भवन तोता का ताल पर सुबह नौ से 10 बजे तक प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ। सुधीर धाकरे, मीडिया प्रभारी डॉ। पंकज नगाइच आदि मौजूद रहे।