71 हजार को बांटे नियुक्ति पत्र

देश के 45 शहरों में करीब 71000 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरसदन सभागार में वर्चुअल जुड़कर नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए बटन दबाया। उसके बाद केंद्र सरकार में मंत्री संजीव बालियान ने करीब 321 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष अक्टूबर माह में कहा था कि दिसंबर 30 तक 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। अब तक प्रधानमंत्री ने करीब तीन लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार प्रदान कर दिया है। और दिसंबर तक यह पूरा आंकड़ा प्राप्त कर लिया जाएगा।

एटा की अंजली देवी की लगी नौकरी
एटा जिले के जैथरा की रहने वाली अंजली देवी की एक साल पहले शादी हुई थी। उनके पास एक महीने का बेटा भी है। उनकी नौकरी डाक विभाग में बीपीएन के पद पर लगी है.नौकरी पाकर काफी खुश हैं इसके लिए एक-दो साल से तैयारी कर रही थी।


ट्रेन मैनेजर आकांक्षा तिवारी ने दिया धन्यवाद
रेलवे विभाग में ट्रेन मैनेजर के पद पर नियु1ित पत्र पाने वाली आकांक्षा तिवारी ने बताया कि मेरे मां-बाप ने मुझे बहुत सपोर्ट किया। भगवान का आशीर्वाद रहा और मेरी जी तोड़ मेहनत का फल मुझे आज मिला है जिससे मैं इस मुकाम तक पहुंची हूं।

अंशु गोयल को डाक विभाग मिली नौकरी
अपनी उम्र के 18 वर्ष का पड़ाव पार करते ही अंशु गोयल को डाक विभाग में नौकरी मिल गई। उनका कहना है कि सरकारी नौकरी मिलना आजकल बहुत ज्यादा मुश्किल है। बहुत ही कम लोगों को नौकरी मिल पाती है। ऐसे में मुझे केंद्र सरकार के विभाग में नौकरी मिली है। आगे चलकर में सीजीएल की तैयारी करना चाहता हूं।