फिरोजाबाद। जिले के मोहल्ला नगला भाऊ क्षेत्र में विगत काफी समय से पेयजल की गंम्भीर समस्या व्याप्त थी। इसको ध्यान में रखते हुए मेयर नूतन राठौर ने 15 वें वित्त से 32.54 लाख का प्रस्ताव स्वीकृत किया है। इससे क्षेत्र की पेयजल समस्या से निजात मिल सकेगी। इस दौरान मेयर ने टंकी के पास लालऊ रोड पर मेयर ने नलकूप कार्य का शुभारंभ किया।

जर्जर गलियां होगी दुरुस्त

नगर निगम के मोहल्ला लहरी कम्पाउण्ड में पिछले काफी समय से गलियां जर्जर थी। जिसमें होकर स्थानीय निवासियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता था। वार्ड 41 लहरी कम्पाउण्ड में दिनेश चंद्र, मुकेश गुप्ता, पवन जैन, राजकुमार, पवनेश्वर जैन, रवी जैन वाली गली एवं देशदीपक के घर से माहेश्वरी के घर तक सीसी। और सड़क निर्माण का कार्य मेयर ने नारियल फोड़कर किया। इस कार्य को 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत 12.50 लाख की धनराशि से कराया जायेगा। इस दौरान रेखा यादव, पूनम शर्मा, विनाका देवी राठौर, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, कृष्णमुरारी अग्रवाल, सुभाष गोला, रामखिलाड़ी वाल्मीकि, सतेन्द्र कुमार, मनोज ताऊ, गेंदालाल राठौर, अजय गुप्ता, डॉ0 बी.पी। सिंह डिप्टी सीएमओ, रामबाबू राजपूत जीएम जल, तारकेश्वर नाथ पाण्डेय अधिशासी अभियंता-जल, शिवराज वर्मा सहायक अभियंता-जल समेत अन्य मौजूद रहे।