-आगरा के डेवलपमेंट के कार्यो में अवरोधों को दूर किया जाएगा

-डीएम ने बैठक कर ली विभागों से जानकारी

आगरा: आगरा में एयरपोर्ट के लिए प्रस्तावित सिविल टर्मिनल की राह अवरोधों को दूर किया जाएगा। आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की रुकावटों को दूर किया जाएगा। शुक्रवार को डीएम प्रभु एन सिंह ने विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अंतर विभागीय समन्वय बैठक कर महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट खंगाली।

दूर करें बाधाएं

डीएम ने कैंप कार्यालय पर बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर के विकास के प्रोजेक्ट्स में आ रही बाधाओं को दूर कराएं। एयरपोर्ट के लिए सिविल टर्मिनल के लिए जमीन के हस्तांतरण की प्रक्रिया को शुरू किया जाए। उन्होंने एसएसपी बबलू कुमार के साथ मौजूदा स्थिति का परीक्षण किया। और अधिकारियों को निर्देश दिए कि टर्मिनल के लिए जल्द से जल्द जमीन का अधिग्रहण किया जाए। कमला नगर में प्रस्तावित थाने की जमीन के लिए डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द थाने के लिए जमीन का हस्तांतरण कर निर्माण कार्य शुरू कराएं। बैठक में नगरायुक्त निखिल टीकाराम कुंडे, एडीए उपाध्यक्ष, एडीएम प्रशासन, एडीएम सिटी डॉ। प्रभाकांत अवस्थी आदि इस दौरान मौजूद थे।