उन्होंने कहा कि पटाखे जलाने से वातावरण में प्रदूषण होता है। इसलिए हमने ईकोफ्रेंडली पटाखों का यूज किया है। उन्होंने बताया कि दशानन दहन कार्यक्रम में रणभेरी बजते ही प्रभु श्री राम और दशानन की सीन जैसे ही नजदीक आईं दोनों में घनघोर युद्ध हुआ। श्री राम ने दशानन की नाभि में तीर से प्रहार किया तो उसमें से अमृत छलका और मुख से जय श्री राम कहते हुए रावण धड़ाम हो गया उसका करीब 80 फुट का पुतला धू धू होकर जल उठा। ईको फ्रेंडली पटाखों से वातारवरण में प्रदूषण भी नहीं हुआ।

आगरा में 100 से अधिक रावण दहन
ताजनगरी में मंगलवार को 100 से अधिक स्थानों पर रावण दहन हुआ। रामलीला मैदान में 110 फीट ऊंचा रावण दहन हुआ। सेंट जोंस स्थित वैश्य बोर्ड हाउस में 80 फीट ऊंचे रावण का दहन हुआ और आगरा कैंट में 90 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया। इसके साथ ही शहर में 100 से अधिक स्थानों पर रावण का दहन किया गया। एक्सपट्र्स की मानें तो दशहरा के अवसर पर पूरे शहर में पांच करोड़ रुपए से अधिक के रावण दहन हो गए।
सीता जी की हुई भव्य आरती
दशहरा के अवसर पर माता सीता, प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान जी की भव्य आरती की गई। इस मौके पर अतिथियों के साथ दशानन दहन को देखने आए श्रद्धालुओं ने जय जय श्री राम जय जय श्री राम के उद्घोष से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

सतरंगी लाइटों के साथ निकली आवाज
पिछले 40 वर्षों से निभाई जा रही दशानन दहन की परंपरा में अब आधुनिक तकनीक और कलाकारों का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। दशहरा मेला स्वागत समिति की ओर से आयोजित रावण, कुंभकरण के दहन के अवसर पर रावण की नाभि में तीर लगते ही मुंह से सतरंगी लाइटों के साथ आवाज निकली। दहन से पहले रावण ने अट्टहास करते हुए भगवान श्री राम को युद्ध में चुनौती दी। प्रभु श्री राम द्वारा तीर चलाते ही दशानन के मुख से लेजर लाइट के साथ श्री राम का उद्घोष निकला। 80 फुट के रावण दहन के मौके पर भरतपुर और हाथरस से आए कलाकारों के द्वारा ईकोफ्रेंडली पटाखों की आतिशबाजी प्रतियोगिता में गगनचुंबी आतिशी नजारे देखने को मिले।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ झांकियों का हुआ स्वागत
दशहरा मेला में पहुंची झांकियों का अतिथि देवो भव की परंपरा के अनुरूप भव्य स्वागत किया गया। झांकियों के स्वरूप के साथ-साथ मेहमानों का माला पटका पहनकर अभिनंदन किया गया।

इन्होंने किया शुभारंभ
सेंट जोंस चौराहे पर हुए रावण दहन का शुभारंभ समिति के प्रेसिडेंट राजीव कांत लवानिया, अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, तपन ग्रुप के सुरेश चंद्र अग्रवाल, किशोर नारायण खन्ना, एसीपी हरी पर्वत मयंक तिवारी, पार्षद अर्चना लवानियां आदि ने किया।


पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से इस बार रावण दहन में ईको फ्रेंडली पटाखे यूज किए गए हैैं और लेजर लाइट के जरिए रावण का दहन किया गया है।
- राजीव कांत लवानिया, प्रेसिडेंट, दशहरा मेला स्वागत समिति