आगरा: आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (ईओडल्यू) कानपुर की टीम लखनऊ एक्सप्रेस वे की जमीन खरीद के घोटाले की जांच के लिए इसी सप्ताह आ सकती है। टीम ने डीएम आगरा से जमीन खरीद से संबंधित दस्तावेज मांगे थे। सपा शासनकाल में तहसील सदर और फतेहाबाद की 350 हेक्टेअर जमीन की खरीद हुई थी। एक साल में दो बार सर्किल रेट में बढ़ोतरी की गई थी। एक्सप्रेस वे से दूर जमीन का अधिक भुगतान किया गया था। यहां तक बंजर जमीन का भी सौदा किया गया। ईओडल्यू कानपुर के एक अधिकारी ने बताया कि कई दस्तावेज मिल गए हैं।