-वीसी ने कमेटी में की यूनिवर्सिटी एग्जाम के लिए रिक्वेस्ट

-इसके बाद ही एग्जाम कमेटी ने सात मार्च से एग्जाम कराने का लिया डिसीजन

आगरा। मेरी लाज रख लो। एग्जाम करा दो। एग्जाम कमेटी की मीटिंग में कुछ इसी अंदाज में वीसी ने यूनिवर्सिटी को ढर्रे पर लाने के लिए रिक्वेस्ट रखी। मंडे को हुई मीटिंग में वीसी की ओर से की गई इस तरह की रिक्वेस्ट के बाद ही कमेटी ने आगामी सात मार्च से मुख्य एग्जाम कराने का डिसीजन लिया।

कॉलेज को दिए जाएंगे कोड

प्राइवेट एग्जाम के फॉर्म भरने के लिए संबंधित कॉलेजेज को कोड दिए जाने का भी फैसला लिया गया है। इसी आधार पर कॉलेजेज से ही स्टूडेंट्स प्राइवेट फॉर्म भरे जाएंगे। उधर सेठ पदमचंद जैन संस्थान खंदारी में एग्जाम फॉर्म के लिए सेल बनाया जा रहा है। कॉलेजेज के संचालक यहां से एग्जाम फॉर्म भर सकेंगे। सेठ पदमचंद के डीन डॉ। ब्रजेश रावत को सेल का इंचार्ज बना दिया गया है। साथ ही साथ फाउंडेशन कोर्स, राष्ट्र गौरव और आईटी के छूटे हुए एग्जाम को भी कराने का डिसीजन भी लिया गया है। बताते चलें कि 2005 से इन विषयों में से किसी एक कोर्स में पास होना जरूर कर दिया गया था। बड़ी संख्या में स्टूडेंट परीक्षा नहीं दे सके थे। बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे भी हैं जिन्होंने एग्जाम तो दिया लेकिन उनके मा‌र्क्स चढ़ाए नहीं गए थे। इसी वजह से इनकी डिग्री भी रोक दिए गए थे। ऐसे सभी स्टूडेंट्स को 2013-14 के मुख्य एग्जाम में शामिल होने का चांस दिया जा रहा है। जल्द ही यूनिवर्सिटी इसको लेकर फॉर्म और एग्जाम की डेट डिसाइड करने जा रही है। उधर यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन मार्कशीट पर रोक लगाने का भी फैसला लिया है।