आगरा: कोठी मीना बाजार मैदान में चल रहे मिडनाइट फाल्गुन महोत्सव का शनिवार को औपचारिक उद्घाटन हो गया। मेले में परिवार के साथ पहुंचे लोगों ने खरीदारी के साथ खानपान का आनंद लिया। मुक्ताकाशीय मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में मयूर नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया।

फाल्गुन महोत्सव का शनिवार शाम सात बजे सांसद प्रो। एसपी सिंह बघेल ने फीता काट कर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन सूक्ष्म व कुटीर उद्योग को बाजार का अवसर प्रदान करते हैं। मेयर नवीन जैन ने कहा कि महोत्सवों में शहर के साथ दूसरे राज्यों के शिल्पी और व्यापारियों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का स्थान मिलता है। उद्घाटन के बाद मुक्ताकाशीय मंच पर तपोश गिरी ने कथक नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके साथ राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी और मयूर नृत्य ने लोगों को लुभाया। रात 10 बजे तक मेले में भीड़ रही। लोगों ने अपनी आवश्यकता का सामान खरीदा। बच्चों ने झूलों का लुत्फ उठाया। मेला संयोजक मनीष अग्रवाल ने बताया कि मेले में कश्मीर की पश्मीना शाल, पानीपत के हैंडलूम, भदोई का कारपेट, सहारनपुर का हस्तशिल्प और फर्नीचर सहित 250 से ज्यादा स्टाल हैं। आयोजन सीमित की अध्यक्ष मधु बघेल ने बताया कि रविवार को शाम सात बजे संगिनी महिला मंच की ओर से राजस्थान के रंग, फाल्गुन के संग कार्यक्रम आयोजित होगा। नीलू धाकरे, प्रीति उपाध्याय, सोनिया चांदना, दीपक गर्ग, पूनम जैन, प्रीति उपाध्याय, डा। रंजना बंसल, आशीष पाराशर, मुकुल गर्ग आदि उपस्थित रहे।