- मेटरनिटी बिल्डिंग की हुई बाड़ेबंदी

- बिल्डिंग के पास खड़े न होने के लगाए फ्लेक्स

आगरा। बुधवार रात मेटरनिटी बिल्डिंग से पत्थर गिरने हुई मौत के बाद गुरूवार को तीमारदारों में खौफ रहा। हर कोई बिल्डिंग के पास खड़े होने से बच रहा था। हर किसी की जुबान पर बीती रात हुई घटना की ही बात थी। वहीं अस्पताल प्रशासन ने घटना को लेकर कार्रवाई में लगा रहा।

बंध गई पाड़, पास में फटकने भी नहीं दिया

पत्थर गिरने के बाद अस्पताल प्रशासन ने घटना स्थल के पास पाड़ बंधवा दी। वहीं तीमारदारों में भी बिल्डिंग के पास हुई घटना को लेकर खौफ रहा। घटना के बाद कोई भी बिल्डिंग के आस-पास नहीं आया। यदि कोई बच्चा खेलते हुए बिल्डिंग के पास भी आता तो उसे भी परिजन तुरंत बिल्डिंग से दूर कर देते।

बिल्डिंग से दूर रहो के फ्लेक्स लगाए

अस्पताल प्रशासन ने एतिहात के तौर पर बिल्डिंग में जगह-जगह चेतावनी के फ्लेक्स चिपका दिए। 22 करोड़ की बिल्डिंग के शुरू होने से पहले ही अस्पताल प्रशासन इससे दूर रहने की चेतावनी दे रही है। अस्पताल प्रशासन फ्लेक्स में चेतावनी दी है कि भवन से दूरी बनाएं रखे, भवन के पत्थर टूट कर गिरने की संभावना है।