AGRAनिर्माण खंड कार्यालय में वर्ष 2016-17 के सभी वाउचर्स, मासिक लेखा सहित अन्य दस्तावेज रखे हुए थे। एक साल पूर्व फर्जी सप्लाई ऑर्डर में हुए खेल की शिकायत हुई थी। शनिवार सुबह आठ बजे चौकीदार महावीर ने कार्यालय की सफाई के लिए दरवाजा खोला। कर्मचारी रितु ने अभिलेख कक्ष की सफाई की और फिर इसे बंद कर दिया गया। रितु ने सुबह दस बजे अधिकारियों को कार्यालय में आग लगने की जानकारी दी। बीस मिनट में दमकल वाहन पहुंच गया और आग पर काबू किया गया। मुख्य अभियंता संजीव भारद्वाज ने बताया कि तीन कुर्सियां, लोहे की बेंच, दो फोटो स्टेट मशीन, दस अलमारी जली हैं। शार्ट सर्किट से आग लगी है या फिर अन्य कोई वजह है। इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं।

आग बुझाने के नहीं थे उपाय
जिस समय कार्यालय के कक्ष में आग लगी। उस दौरान आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे।

पीडब्ल्यूडी के रिकॉर्ड रूम में आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है। इस बारे में पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। रिकॉर्ड पुलिस ने अपने कब्जे में लिए हैं, जब पुलिस की ओर से उन्हें रिकॉर्ड सौंपा जाएगा, तब ही पता चलेगा कि किस तरह के रिकॉर्ड कितना नुकसान पहुंचा है।
जितेंद्र पाल, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी