- सवारियों को उतारने के बाद खड़ी थी खाली बस

- शार्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरातफरी

आगरा: अंतरराज्यीय बस स्टैंड (आइएसबीटी) पर रविवार की देर शाम को खडी़ बस में आग लग गई। रोडवेज स्टाफ द्वारा जब तक आग बुझाने का प्रयास किया जाता। बस पूरी तरह से लपटों में घिरकर जल गई। गनीमत यह रही कि बस सवारियों को उतारने के बाद खाली खड़ी थी। घटना रविवार की 8:30 बजे की है। आइएसबीटी पर पीलीभीत डिपो की बस से सवारियों से उतारने के बाद चालक-परिचालक नाश्ता करने गए थे। कुछ देर बाद रोडवेज के कर्मचारियों ने बस के अंदर से लपटें निकलते देखीं। आग को अपने स्तर से काबू करने में जुट गए। बस के चालक और परिचालक भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अपने स्तर से आग को काबू करने का प्रयास। तब तक लपटें विकराल रूप ले चुकी थीं। उन्होंने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।

इससे वहां मौजूद स्टाफ में अफरातफरी मच गई। उसके आसपास खड़ी अन्य बसों को आननफानन में वहां से हटाया गया। इससे कि लपटें उन्हें भी अपनी चपेट में न ले लें। फायर ब्रिगेड की गाडि़यों ने मौके पर पहुंचकर आग को एक घंटे में काबू किया। इंस्पेक्टर हरीपर्वत अजय कौशल ने बताया बस में आग लगने का कारण उसकी वाय¨रग में शार्ट सर्किट होना बताया गया है।