- चीफ फायर ऑफिसर के साथ लगाई जाएगी पुलिस की टीम

- शहर में भी कई बार हो चुकी हैं आग लगने की घटना

आगरा। लखनऊ स्थित एसएसजे इंटरनेशनल होटल में आग लगने की घटना की दहशत हर जगह देखी जा सकती है। इस वीभत्स घटना में छह लोग जिंदा जल गए। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां पर पुलिस को इमारतों की जांच के लिए निर्देशित किया। घटना से सतर्क हुई आगरा पुलिस की तरफ से भी सुरक्षा की जिम्मेदारी तय कर दी गई है।

फायर विभाग और पुलिस होगी साथ

सिटी में कई बार बड़ी इमारतों में आग लगी है। इसमें मोटे नुकसान के साथ जनहानि भी हुई है। इमारतों में फायर सेफ्टी सिस्टम या तो हैं ही नहीं, यदि हैं तो वह पूरी तरह से काम नहीं कर रहे हैं। न ही लोग सुरक्षा की तरफ कभी ध्यान देते हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस और फायर विभाग की एक टीम बनाई गई है।

सेफ्टी उपकरण की होगी जांच

एसपी सिटी कुंवर अनुपम सिंह के मुताबिक फायर विभाग के सीएफओ के साथ पुलिस की टीम लगाई जाएगी। पुलिस अपार्टमेंट, फैक्ट्री, कॉलेज आदि बड़ी इमारतों की जांच करेगी। यहां पर यदि फायर सिस्टम लगे हैं, तो उनकी जांच की जाएगी कि सिस्टम कितना काम करता है। यदि नहीं हैं तो उन्हें नोटिस दिया जाएगा कि जल्द ही सिस्टम लगवाएं।