ये है स्थिति
लोकसभा चुनाव में पहली बार 44711 युवा वोटर्स मतदान करेंगे। इन सभी वोटर्स को मतदाता पहचान पत्र भेजा जा चुका है। यह सभी मतदाता 18 से 19 वर्ष के हैं। सबसे अधिक मतदाता एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में 7078 हैं। वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव में 28753 मतदाता थे। 9 विधानसभा क्षेत्रों में 26561 युवा पुरुष मतदाता, 18145 युवा महिला मतदाता और पांच थर्ड जेंडर मतदाता हैं। कुल 35.36 लाख मतदाताओं में से युवा मतदाता 1.26 परसेंट हैं। उन्होंने बताया कि कलक्ट्रेट और छह तहसीलों में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र खोले गए हैं। जहां पर युवा मतदाता मतदान के तरीके को देख सकते हैं। वहीं अगर वर्ष 2019 की बात की जाए तो जिले में 28753 युवा मतदाता थे। इसमें 14952 पुरुष और 13801 महिला मतदाता शामिल थीं। थर्ड जेंडर मतदाता नहीं थे। युवा मतदाताओं का प्रतिशत 0.83 था।
------

ये है युवा वोटर्स की स्थिति
वर्ष 2024
- विधानसभा क्षेत्र, मेल वोटर्स, फीमेल वोटर्स, थर्ड जेंडर वोटर्स, टोटल वोटर्स, प्रतिशत
- एत्मादपुर, 3962, 3116, 0, 7078, 1.54
- आगरा कैंट, 2093, 1453, 1, 3547, 0.75
- आगरा दक्षिण, 2112, 1414, 1, 3527, 0.96
- आगरा उत्तर, 2944, 2062, 2, 5008, 1.13
- आगरा ग्रामीण, 3712, 2348, 0, 6060, 1.37
- फतेहपुरसीकरी, 3173, 1862, 1, 5036, 1.39
- खेरागढ़, 3453, 2298, 0, 5751, 1.72
- फतेहाबाद, 2212, 1638, 0, 3850, 1.20
- बाह, 2900, 1954, 0, 4854, 1.45

मैं इसबार लोकसभा चुनाव में वोट करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। युवा का वोट ही सरकार को तय करेगा।
अजय

पहली बार वोट करने को लेकर उत्साह है। मैं भी लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में भागीदार बन सकूंगा।
विवेक

युवा शक्ति ही देश को मजबूती दे सकती है। ऐसे में हम जैसे युवा वोटर इसबार सोच समझकर वोट करेंगे।
प्रशांत

युवा इस बार चुनाव में भाग्य विधाता बनेगा। युवा वोटर्स के मुद्दों पर राजनीतिक दलों को अधिक सक्रियता दिखानी चाहिए।
नरेंद्र


--------------

पार्टी ऑफिस में लगेंगे सिर्फ तीन झंडे, काफिले में 10 बाइक चलेंगी
- फोटो है

- एडीएम सिटी कोर्ट में आगरा और डीएम कोर्ट में फतेहपुर सीकरी सीट के होंगे नॉमिनेशन
- 12 से 19 अप्रैल तक तक होंगे, डीएम ने की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

आगरा। आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर निर्वाचन आयोग सख्त है। किसी भी दल के पार्टी कार्यालय में सिर्फ तीन झंडे ही लगेंगे। रिटर्निंग अधिकारी से अनुमति के बाद काफिले में दस से अधिक बाइक नहीं होंगी। रोड शो सड़क की आधी से अधिक चौड़ाई को कवर नहीं करेगा। रोड शो में 10 वाहनों के बाद 100 मीटर का अंतराल होगा। लाउडस्पीकर का प्रयोग रात दस से सुबह छह बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। 12 से 19 अप्रैल के मध्य सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन होंगे। आगरा लोकसभा सीट के नामांकन एडीएम सिटी कोर्ट और फतेहपुर सीकरी के डीएम कोर्ट में होंगे।

डीएम ने की राजनीतिक दलों संग की बैठक
सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने बैठक की। डीएम ने कहा कि मान्यता प्राप्त दल के प्रत्याशी के साथ कुल पांच सदस्य और निर्दलीय के साथ 11 ही कलक्ट्रेट में प्रवेश करेंगे। 100 मीटर पूर्व वाहनों को रोक दिया जाएगा। वोटर्स को प्रलोभन देने का प्रयास नहीं किया जाएगा। न ही धर्म समुदाय आधार पर बयान जारी किया जाएगा। बिना अनुमति के सभा या फिर अन्य कोई भी कार्यक्रम नहीं होगा। ङ्क्षसगल ङ्क्षवडो सिस्टम के सभी प्रकार की अनुमति एकीकृत कंट्रोल रूम से जारी होगी। सुविधा एप के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा। डीएम ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में नजर रखने के लिए तीन सचल दस्ता गठित किए गए हैं। अस्थायी पार्टी कार्यालय मतदान स्थल के 200 मीटर परिधि के बाहर स्थापित कर सकते हैं। इसके लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। सीडीओ प्रतिभा ङ्क्षसह, डीसीपी सिटी सूरज राय, एडीएम सिटी अनूप कुमार, एडीएम प्रशासन अजय कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट वेद ङ्क्षसह मौजूद रहे। वहीं बैठक के बाद प्रतिनिधियों को तहसील सदर में बने ईवीएम-वीवीपैट के वेयरहाउस को भी दिखाया गया।
---
तीन बार रजिस्टर की होगी जांच
मुख्य कोषाधिकारी रीता सचान ने बताया कि नामांकन के दौरान प्रत्याशियों को चुनावी व्यय की जानकारी अंकित करने के लिए रजिस्टर दिया जाएगा। नया बैंक खाता भी खुलवाना होगा। व्यय रजिस्टर का तीन बार निरीक्षण कराना होगा। सफेद पेपर पर हर दिन के खर्च का लेखा जोखा, गुलाबी पेज पर नकद धनराशि और पीले पेज पर बैंक खाता संबंधी जानकारी अंकित करनी होगी।

आज से तीन शिफ्ट में होगी ट्रेनिंग
जिले के 11 जोनल और 208 सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू होगा। यह 21 मार्च तक चलेगा। एडीएम प्रशासन अजय कुमार ने बताया कि विकास भवन सभागार में तीन शिफ्ट में अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह सुबह दस से शाम पांच बजे तक चलेगा।

मतदाता सूची में नहीं है नाम, किसी को नहीं मिला पहचान पत्र

- कंट्रोल रूम में दो दिन में आईं 20 शिकायतें
- सबसे अधिक मतदाता सूची व पहचान पत्र को लेकर रहीं

आगरा : लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हो चुकी है। मतदाता सूची में नाम है या नहीं, इसे लेकर मतदाता भी परेशान हैं। रोजगार कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम में दो दिन में 20 शिकायतें पहुंचीं। इसमें 98 प्रतिशत शिकायतें सूची में नाम न होने या फिर मतदाता पहचान पत्र न बनने को लेकर थीं। इन शिकायतों का निस्तारण कराया जा रहा है।

दो दिन में 20 शिकायतें पहुंची
लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम चालू कर दिया है। इसमें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से लेकर मतदाता पहचान पत्र सहित अन्य की शिकायत की जा सकती है। रविवार को आठ और सोमवार को 12 शिकायतें पहुंचीं। शिकायतकर्ता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि नवंबर 2023 में फार्म-छह भरा था लेकिन अभी तक सूची में नाम नहीं आया है। दोबारा आनलाइन फार्म भरा गया है। श्याम कुमार ने बताया कि वर्ष 2017 में मतदाता पहचान पत्र बना था। पिता के नाम की स्पेङ्क्षलग गलत है। इसमें संशोधन के लिए आवेदन किया गया है। अभी तक यह ठीक नहीं हुआ है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि शिकायतों का निस्तारण कराया जा रहा है। ऐसे मतदाता जिनका नाम सूची में नहीं है। वह नाम बढ़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आनलाइन या फिर मैनुअल तरीके से आवेदन किया जा सकता है। तहसील सदर में आगरा उत्तर, दक्षिण, कैंट और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता पंजीकरण केंद्र खुले हुए हैं।
---
ये है कंट्रोल रूम का नंबर : 0562-2250170
---
ये है हेल्प लाइन नंबर : 1950