- खंदौली के पीलीपोखर में शनिवार तड़के हुआ हादसा, डंपर के अचानक ब्रेक लगाने पर घुस गई थी कार

- प्रसव पीड़ा पर महिला को आगरा ला रहे थे परिवार के लोग, जन्म के कुछ देर बाद नवजात ने भी दम तोड़ा

खंदौली (आगरा)। हाथरस रोड पर अवैध खनन कर मिट्टी ले जा रहे डंपर चालक के अचानक बे्रक लगा देने से पीछे से आ रही कार उसमें जा घुसी। भीषण हादसे में मां-बेटे समेत चार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गर्भवती महिला घायल हो गई। अस्पताल में उसने बेटे को जन्म दिया। कुछ देर बाद नवजात ने भी दम तोड़ दिया। महिला की हालत अब खतरे से बाहर है।

हाथरस में सादाबाद क्षेत्र के बिसावर निवासी 28 वर्षीय रूपेश पुत्र राजू कश्यप चांदी कारीगर था। शुक्रवार रात 12 बजे पत्‍‌नी सीमा को प्रसव पीड़ा होने पर वह पास ही रहने वाले तयेरे भाई तीस वर्षीय अमित पुत्र सत्यप्रकाश को उसकी कार से लेकर सादाबाद अस्पताल पहुंचा। वहां डॉक्टरों ने रात तीन बजे उसे आगरा रेफर कर दिया। इस पर अमित, रूपेश की मां विद्यादेवी और मौसी मीरा को लेकर सादाबाद पहुंचा। वहां से सभी कार से आगरा जा रहे थे। सुबह चार बजे आगरा-हाथरस मार्ग स्थित पीलीपोखर गांव के पास अवैध खनन कर मिट्टी ले जा रहे डंपर चालक ने अचानक बे्रक लगा दी। कार डंपर में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि अमित और रूपेश की गर्दन धड़ से अलग हो गई। विद्यादेवी और मीरा ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। इधर, हादसे के बाद चालक डंपर भगा ले गया। पुलिस ने कार को काटकर शव बाहर निकाले, तब तक सीमा सड़क पर ही तड़पती रही। बाद में उसे एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। वहां उसने बेटे को जन्म दिया, कुछ देर बाद नवजात की भी मौत हो गई।