- अब तक 38 लोगों में हो चुकी है डेंगू की पुष्टि

आगरा: डेंगू के मामले थम नहीं रहे हैं। मंगलवार को एसएन मेडिकल कॉलेज में पांच नए केस आए हैं। अब तक डेंगू के 38 मरीज सामने आ चुके हैं।

तापमान में गिरावट के बाद भी डेंगू के मरीज लगातार आ रहे हैं। डेंगू के साथ चिकनगुनिया के केस भी आ रहे हैं। मंगलवार को एसएन मेडिकल कॉलेज में पांच नए मरीज आए। सभी में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसमें आवास विकास निवासी 13 वर्षीय बालिका, सेवला निवासी एक वर्षीय बालक, अरतौनी निवासी 20 वर्षीय युवक, बाकलपुर निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति और शमसाबाद निवासी 26 वर्षीय युवक में डेंगू की पुष्टि हुई है। सबको दवा देकर घर भेज दिया है।

प्लेटलेट कम होने से ना घबराए, खुजली है अच्छा संकेत

प्लेटलेट काउंट 20 हजार तक पहुंच जाते हैं, इसके बाद भी परेशान ना हों। ब्लीडिंग नहीं हो रही है तो प्लेटलेट जंबो पैक चढ़ाने की जरूरत नहीं है। वहीं, डेंगू आठ से 12 दिन में ठीक हो जाता है, इसके बाद शरीर में खुजली होने लगती है, यह डेंगू सही होने का संकेत है।

ये लक्षण हैं तो मरीज को करना होता है भर्ती

- पेट में लगातार दर्द, भूख ना लगना और उल्टी होना

- चक्कर आना, बेहोशी और सुस्त पड़ जाना