आगरा : छत्ता के मातांगी टॉवर निवासी लवेश की चंदा पान वाली गली में आरके इंटरप्राइजेज के नाम से शू फैक्ट्री है। पांच मंजिला फैक्ट्री में सभी फ्लोर पर शू बनाने का काम होता है। गुरुवार की रात कर्मचारी फैक्ट्री बंद करके गए थे। शुक्रवार सुबह नौ बजे कर्मचारी फैक्ट्री पहुंचे तो अंदर धुआं निकलता दिखा। उन्होंने फैक्ट्री मालिक और पुलिस को सूचना दी।

दो हॉल में रखे सोल हो गए खाक
पुलिस और दमकल की तीन गाडिय़ां मौके पर पहुंच गईं। आग भूतल पर लगी थी, लेकिन धुआं ऊपर तक भर गया था। दमकलकर्मियों ने करीब आधा घंटे में आग को काबू में कर लिया। आग की चपेट में आकर फैक्ट्री के दो हॉल में रखे सोल खाक हो गए। फैक्ट्री में आग से आसपास के इलाके में अफरातफरी मची रही। आसपास की कुछ दुकानदारों ने अपना सामान तक बाहर निकाल लिया।

रिहायशी और घने इलाकों में फैक्ट्री
शहर में रिहायशी और घने इलाकों में जूता और सोल बनाने की तमाम फैक्ट्री संचालित हैं। इनमें ज्वलनशील केमिकल का भी इस्तेमाल किया जाता है। यहां अग्निशमन के इंतजाम भी नहीं हैं। कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।