- बजट और लग्जरी कार की बढ़ रही है डिमांड

- धनतेरस के लिए अभी से हो रही बुकिंग

आगरा। फेस्टिव सीजन में ऑटोमोबाइल बाजार में तेजी आई है। फोर व्हीलर के बाजार में दिवाली के लिये अभी से बुकिंग शुरू हो गई है। कुछ कारों पर तो अभी दो महीने तक की वेटिंग चल रही है। वहीं इस फेस्टिव सीजन में ज्यादातर कस्टमर्स प्रीमियम हैचबैक या एसयूवी खरीदना ही पसंद कर रहे हैं।

पेट्रोल वैरिएंट ज्यादा पसंद कर रहे आगराइट्स

आगरा में फोर व्हीलर्स में पेट्रोल वैरिएंट की डिमांड ज्यादा है। टाटा मोटर्स के मनोज शर्मा ने बताया कि कस्टमर्स पेट्रोल वैरिएंट को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि टाटा में ज्यादातर लोग डीजल वैरिएंट की डिमांड करते थे। लेकिन इस बार पेट्रोल वैरिएंट की ज्यादा डिमांड है। आगरा के कारोबारियों ने बताया कि अब तक बुकिंग में 80 फीसदी पेट्रोल और 20 फीसदी डीजल कार बुक हुई हैं। उन्होंने बताया कि कस्टमर्स अब कार में सेफ्टी को ज्यादा तवज्जों दे रहे हैं। इसके लिए वे ज्यादा पैसे भी खर्च करने को तैयार हैं।

लॉकडाउन के चलते बंद रहा था प्रोडक्शन

फोर व्हीलर के बाजार में इस फेस्टिव सीजन तेजी है। टाटा मोटर्स के मनोज ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार डेढ़ गुना तक बुकिंग हो रही है। उन्होंने बताया कि इस बार सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि हम डिलीवरी नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते कारों का प्रोडक्शन बंद रहा। इसके चलते दिवाली पर सप्लाई में बाधा आ रही है। हमारे पास लिमिटेड स्टॉक आ रहा है, लेकिन डिमांड ज्यादा है। यदि सही मात्रा में स्टॉक आ जाए तो इस बार दिवाली अच्छी हो सकती है। वहीं धनतेरस के लिये अभी से बुकिंग होना शुरू हो गई हैं।

बाजार सामान्य हो रहा

लॉकडाउन के बाद से ही ऑटोमोबाइल बाजार सामान्य हो रहा है। संक्रमण को देखते हुए लोग खुद के वाहन से चलना ही पसंद कर रहे हैं। इससे इस बार बाजार में तेजी आई है।

-मनोज शर्मा, टाटा मोटर्स

मैं इस बार अपनी पुरानी कार अपग्रेड कर रहा हूं। इसके लिये मुझे इस बार कार में सेफ्टी फीचर ज्यादा चाहिए। मैं इस बार एसयूवी कार खरीदने की सोच रहा हूं, लेकिन जो कार मुझे पसंद आई है उसकी वेटिंग चल रही है।

-पुनीत गुरनानी, कस्टमर

कोविड-19 के चलते अब मैं अपनी बाइक अपग्रेड करके कार खरीद रहा हूं। इसके लिये मैं प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में कार खरीद रहा हूं। अभी कार बुक कर दी है, डिलीवरी दिवाली पर मिलेगी।

-अवधेश कुशवाह, कस्टमर