-बैनारा कंपनी के मालिक विवेक बैनारा के खिलाफ साझीदार मुकेश बैनारा ने लगाया है धोखाधड़ी का आरोप

-अदालत के आदेश पर सिकंदरा थाने में दर्ज है विवेक बैनारा समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा

आगरा। शहर के प्रमुख उद्यमी विवेक बैनारा के खिलाफ उनके रिश्तेदार एवं साझीदार मुकेश बैनारा ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। मामले में मुकेश बैनारा ने अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। अदालत के आदेश पर सिकंदरा थाने में विवेक बैनारा समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकेश बैनारा का आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के दो महीने बाद भी पुलिस आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

हरीपर्वत की प्रोफेसर्स कॉलोनी के रहने वाले मुकेश बैनारा वर्तमान में परिवार समेत जयपुर में रह रहे हैं। मुकेश बैनारा द्वारा दर्ज कराए मुकदमे के अनुसार वह और आरोपी विवेक बैनारा आपस में रिश्तेदार एवं व्यापारिक साझीदार थे। वह दो कंपनी बैनारा वाल्वस, बैनारा स्पेयर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर व डायरेक्टर हैं। उनकी दोनों कंपनी की मार्केट में अच्छी साख है। वर्ष 2016 में विवेक बैनारा ने उन्हें संयुक्त मार्के¨टग का प्रस्ताव दिया, इससे कि खर्चों में कटौती के साथ ही व्यापार में वृद्धि हो सके। प्रस्ताव पर उनकी सहमति के बाद उनकी कंपनी के प्रोडक्ट्स की विवेक बैनारा की कंपनी की निगरानी में बिक्री होने के साथ ही उससे होने वाले लाभांश में 50 फीसद हिस्सा उन्हें मिलना था। मुकेश बैनारा का आरोप है कि विवेक बैनारा ने उन्हें विश्वास में लेकर खाली चेक, फॉर्म आदि पर हस्ताक्षर करा लिए.धोखा देकर उनकी कंपनी पर नियंत्रण स्थापित कर लिया। उनके द्वारा हस्ताक्षर किए गए खाली चेक व फार्म दुरुपयोग किया गया.जानकारी होने पर अपने चेक वापस मांगे, आरोपी लौटा नहीं रहे हैं। इसके अलावा उनकी कंपनी के प्लांट व मशीनरी जिनकी कीमत एक करोड़ रुपए से ज्यादा है, वह भी विवेक बैनारा नहीं लौटा रहे हैं।

परिजन को भेजे जा रहे नोटिस

मुकेश बैनारा के अनुसार जीएसटी व आयकर विभाग द्वारा उन्हें व परिजन को नोटिस भेजे जा रहे हैं। इसे लेकर चार मार्च 2021 को वह अरतौनी स्थित फैक्ट्री पर गए थे। इससे कि दोनों विभागों को नोटिस देने के लिए संबंधित दस्तावेज कंपनी से ले सकें। वहां मौजूद चौकीदार ने धमकी देकर भगा दिया। पुलिस के सुनवाई न करने पर अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

मुकदमे में ये हैं आरोपी

विवेक बैनारा, विपिन जैन, अमर कुमार, भावेश, चंद्रिका, मुकेश, मैसर्स पारिचेम रेस एवं अज्ञात अधिकृत प्रतिनिधि, आरटी सुपरटेक एवं अज्ञात अधिकृत प्रतिनिधि, बैनारा बिय¨रग्स एवं पिस्टनर लिमिटेड का चौकीदार नाम पता अज्ञात।

वर्जन

विवेक बैनारा समेत नौ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना की जा रही है, तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

कमलेश सिंह प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा थाना