- साइबर शातिरों ने दो कारोबारियों को बनाया निशाना

आगरा। साइबर शातिरों ने बुधवार को दो कारोबारियों को निशाना बना लिया। शातिरों ने ओटीपी जानकर वॉलेट खाली कर दिया। पीडि़त की शिकायत पर साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीडि़त ने थाने में की शिकायत

थाना न्यू आगरा बल्केश्वर निवासी कारोबारी का संजय प्लेस में ऑप्टिकल का काम है। बुधवार को उनके मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने 1800 रुपये का लेंस खरीदने की बात की। उसने बोला कि वह अभी वह दिल्ली में है। पेमेंट कर रहा है। स्टोर पर पहुंचकर लेंस ले लेगा। शातिर ने ओटीपी पूछ कर उनके मोबाइल नंबर से पेटीएम एकाउंट एक्टिव कर लिया। इसके बाद वॉलेट से 16200 रुपये पार कर लिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर इसकी जानकारी हो सकी। पीडि़त ने थाना हरीपर्वत में मामले की शिकायत की।

फोन कर पूछा ओटीपी

इसी तरह शातिरों ने प्रताप पुरा स्थित एक ऑप्टिकल स्टोर संचालक को फोन कर बातों में फंसा लिया। उनसे भी इसी तरह कॉल कर ओटीपी पूछ लिया। उनके वॉलेट से 10 हजार रुपये पार कर लिए। पीडि़त ने मामले में शिकायत की है।